हैदराबाद : इरफान पठान का मानना है कि जसप्रीत बुमराह भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे महत्वपूर्ण सदस्य हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ ली गई हैट्रिक उनके करियर की आखिरी नहीं होगी. बुमराह ने हाल में समाप्त हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में कुल 13 विकेट चटकाए, जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल है.
वे टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं. इससे पहले, हरभजन सिंह और इरफान पठान ने क्रिकेट से इस प्रारूप में हैट्रिक ली थी.
'भारतीय क्रिकेट सौभाग्यशाली है कि उसके पास बुमराह जैसा गेंदबाज है' - indian cricket team news
इरफान पठान ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा है कि वे भारत के लिए बहुत भाग्यशाली गेंदबाज हैं. बुमराह से पहले टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले आखिरी भारतीय गेंदबाज इरफान ही थे.
irfan
यह भी पढ़े- बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद क्रिकेट से संन्यास लेंगे मास्काद्जा
उन्होंने कहा, 'कुछ खिलाड़ी अपने पूरे करियर में हैट्रिक नहीं ले पाते. एक बारे आपने ऐसा कर दिखाया तो आपने जीवन में कुछ अलग किया है.'
चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ ली गई हैट्रिक को याद करते हुए इरफान ने कहा, 'मैं उस हैट्रिक को अपने परिवार को समर्पित करना चाहूंगा. वह मेरे लिए बहुत विशेष थी और अपने परिवार के समर्थन के बिना मैं उसे हासिल नहीं कर पाता.'
Last Updated : Sep 29, 2019, 11:27 AM IST