मुंबई :भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लंबे समय से फिट न होने के कारण टीम के दूर रहे. अब वे साल 2020 में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से टीम में वापसी करेंगे. बीसीसीआई ने इस बात की जानकारी सोमवार को दी है. श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी को टी-20 सीरीज में आराम दिया जाएगा, वहीं शिखर धवन की वनडे और टी-20 टीम में वापसी होगी.
फिट हुए बुमराह, ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका सीरीज से टीम में लौटेंगे जसप्रीत
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जनवरी में होंने वाली श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज से टीम में वापसी करेंगे. इस बात की जानकारी बीसीसीआई ने दी है.
जसप्रीत बुमराह
यह भी पढ़ें- आगामी सीरीज में रोहित की जगह ले सकते हैं शिखर धवन, जानिए वजह
गौरतलब है कि रोहित की अनुपस्थिति से शिखर धवन की टीम में वापसी हो गई है. धवन घुटने की चोट से उबर रहे थे. चोट की वजह से शिखर धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई सीरीज में शामिल नहीं हो सके थे. श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में धवन के साथ केएल राहुल ओपनिंग कर सकते हैं.
Last Updated : Dec 23, 2019, 8:49 PM IST