दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बुमराह ने किया कमाल, बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय पेसर

भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने विशाखापट्टनम में इतिहास रच दिया था. भले ही भारतीय टीम को कंगारुओं के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच में हार का सामना करना पड़ा लेकिन जसप्रीत बुमराह ने उस मैच में भी अपना एक रिकॉर्ड कायम कर दिया.

bumrah

By

Published : Feb 25, 2019, 1:35 PM IST

विशाखापट्टनम : जसप्रीत बुमराह टी-20 फॉर्मेट में 50 विकेट लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने ये कमाल विशाखापट्टनम में 3 कंगारुओं का शिकार करने के बाद किया. इस लिस्ट में पहला नाम आर अश्विन का है. साथ भी बुमराह भारत के लिए टी-20 में सबसे तेज 40 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने हैं. तो वहीं अगर पेसर्स की बात करें तो वो भारत के लिए सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले पहले पेसर बन गए हैं. अब उनकते नाम 41 मैचों में 51 विकेट लेने का रिकॉर्ड बन गया है. तो वहीं अश्विन ने 42 मैचों में 50 विकेट लिए थे.

बुमराह लाल और सफेद दोनों ही गेंदों से बेहतरीन खेल दिखाते हैं. पिछले साल उन्होंने द. अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू किया था उसके बाद से ही उनकी गेंदबाजी पूरी दुनिया में छा गई. मालूम हो कि कंगारुओं के खिलाफ टी-20 मैचों में 4 ओवर में 16 रन दिए और 3 विकेट लिए. लेकिन उनका सारी मेहनत बेकार हो गई और टीम इंडिया 3 विकेट से हार गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details