बुमराह ने किया कमाल, बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय पेसर
भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने विशाखापट्टनम में इतिहास रच दिया था. भले ही भारतीय टीम को कंगारुओं के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच में हार का सामना करना पड़ा लेकिन जसप्रीत बुमराह ने उस मैच में भी अपना एक रिकॉर्ड कायम कर दिया.
विशाखापट्टनम : जसप्रीत बुमराह टी-20 फॉर्मेट में 50 विकेट लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने ये कमाल विशाखापट्टनम में 3 कंगारुओं का शिकार करने के बाद किया. इस लिस्ट में पहला नाम आर अश्विन का है. साथ भी बुमराह भारत के लिए टी-20 में सबसे तेज 40 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने हैं. तो वहीं अगर पेसर्स की बात करें तो वो भारत के लिए सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले पहले पेसर बन गए हैं. अब उनकते नाम 41 मैचों में 51 विकेट लेने का रिकॉर्ड बन गया है. तो वहीं अश्विन ने 42 मैचों में 50 विकेट लिए थे.