दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जेसन रॉय करेंगे टेस्ट डेब्यू, पहली बार इंग्लैंड टेस्ट टीम में हुए शामिल - मार्क वुड

विश्व कप विजेता इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है.

roy

By

Published : Jul 18, 2019, 7:55 AM IST

लंदन:इंग्लैंड के लिए अब तक 84 वनडे मैच खेल चुके जेसन रॉय के पास अब टेस्ट क्रिकेट में भी पदार्पण करने का मौका होगा. उन्हें आयरलैंड के साथ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए 13 सदस्यीय टीम में चुना गया है.

जेसन रॉय

इंग्लैंड को 24 जुलाई से लॉर्ड्स में आयरलैंड के साथ एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है. रॉय अब रोरी बर्न्‍स के साथ इस मैच में पारी की शुरुआत कर सकते हैं. चयनकर्ताओं ने रॉय के अलावा लुईस ग्रेगरी को भी पहली बार टेस्ट टीम में मौका दिया है.

विश्व कप फाइनल का सुपर ओवर डालने वाले तेज गेंदबाज जोफरा आर्चर को अभी टेस्ट टीम में मौका नहीं मिला है. आर्चर मांसपेशियों में खिंचाव के चलते इस मैच में नहीं खेल पाएंगे.

जोफरा आर्चर

विश्व कप फाइनल मुकाबले में मंसपेशियों में खिंचाव के कारण तेज गेंदबाज मार्क वुड भी इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे. उन्हें अगले छह सप्ताह तक आराम दिया गया है.

मार्क वुड

इंग्लैंड टेस्ट टीम :

जो रूट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्‍स, सैम कुरेन, लुईस ग्रेगरी, जैक लीच, जैसन रॉय, ओली स्टोन, क्रिस वोक्स.

ABOUT THE AUTHOR

...view details