हैदराबाद : एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में जोफ्रा आर्चर ने अपनी बाउंसर से स्टीव स्मिथ को घायल कर दिया था जिसके चलते अब वो तीसरे टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं. अब ये खबर आई है कि इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय भी बाउंसर का शिकार हो गए हैं और उन्हें भी गर्दन में चोट लगी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेसन रॉय हेडिंग्ले टेस्ट से पहले बैटिंग प्रैक्टिस कर रहे थे और तभी एक बाउंसर उनके सिर पर लगी.
बाउंसर लगते ही मेडिकल टीम उनके पास पहुंची. इसके बाद जैसे ही रॉय ने हेलमेट उतारा उन्हें गर्दन में काफी दर्द महसूस हुआ. इंग्लैंड के फीजियो लगातार जेसन रॉय की जांच करते रहे. वो ये जानना चाहते थे कि कहीं जेसन रॉय को चक्कर आने की शिकायत तो नहीं आ रही है?