दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

होल्डर ने की SRH की गेंदबाजी पर बात, बोले- हम स्किल्स और दिमाग दोनों लगा रहे हैं - SRH NEWS

हैदराबाद ने शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को छह विकेट से हराकर क्वालीफायर-2 में जगह बना ली है, जहां अब रविवार को उसका सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा.

जेसन होल्डर
जेसन होल्डर

By

Published : Nov 7, 2020, 8:24 PM IST

अबू धाबी :सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने पिछले पांच मैचों में विपक्षी टीम को 150 से नीचे के स्कोर पर रोका है. टीम ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर पिछले पांच मैचों में विपक्षी टीम को 131, 149, 120, 131 और 126 रन ही बनाने दिया है.

हैदराबाद ने शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को छह विकेट से हराकर क्वालीफायर-2 में जगह बना ली है, जहां अब रविवार को उसका सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा.

जेसन होल्डर

होल्डर ने मैच के बाद कहा, " मेरे लिए ये योजनाओं को सही तरीके से लागू करने की बात है. निश्चित तौर पर खिलाड़ियों को लेकर हमने काफी चर्चा की और मुकाबले के बीच ये पूरी तरह से इस पर निर्भर करता है कि आप अपनी योजनाओं को कैसे लागू कर रहे हैं. गेंदबाजों की अगुआई में हमने अपने कौशल और दिमाग का इस्तेमाल किया."

होल्डर ने मैच में 25 रन देकर तीन विकेट लिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details