दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फ्लॉयड मुद्दे पर समर्थन को लेकर होल्डर ने कहा, ये टीम का फैसला होगा - Black lives matter

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरन सैमी और क्रिस गेल दोनों ने फ्लॉयड की मौत को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर अपना सर्मथन जाहिर किया था और क्रिकेट जगत से भी साथ देने की बात कही थी.

jason holder
jason holder

By

Published : Jun 11, 2020, 11:27 PM IST

लंदन: वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ी आपस में बात कर ये फैसला लेंगे कि वो इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद हो रहे विरोध प्रदर्शन और ब्लैक लाइव मैटर आंदोलन के समर्थन में खड़े होंगे या नहीं.

हालांकि वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरन सैमी और क्रिस गेल दोनों ने फ्लॉयड की मौत को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर अपना सर्मथन जाहिर किया था और क्रिकेट जगत से भी साथ देने की बात कही थी.

जेसन होल्डर
होल्डर ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संवाददाताओं से कहा, "इस पर हमारे बीच में चर्चा होगी और हम फैसला लेंगे कि हम एक टीम के तौर पर क्या कर सकते हैं. मैं यहां बैठकर अपनी टीम के साथियों से चर्चा किए बिना कुछ नहीं बोलना चाहता हूं. मुझे लगता है कि ये गलत होगा."उन्होंने कहा, "मैं बस एक बात सुनिश्चित करना चाहता हूं कि अगर हम कुछ करते हैं तो उसे सही तरीके से करना होगा. अगर हमने फैसला किया कि हम इसके समर्थन में खड़े होंगे तो हम इस बात को आश्वस्त करेंगे कि हर कोई एकमत हो. मेरे लिए अंत में सबसे बड़ी चीज एकता है. हम सभी को साथ आना चाहिए, पूरे विश्व में समानता होनी चाहिए."होल्डर ने राष्ट्रीय गान के दौरान एक घुटने पर बैठने की बात की संभावना को नकारा नहीं है.उन्होंने कहा, "निश्चित तौर पर-शायद-हम टीम में इस पर चर्चा करेंगे और इसके बाद फैसला लेंगे."

बता दें कि इससे पहले आईसीसाी ने फ्लॉयड मुद्दे पर अपना रूख साफ करते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम की विविधता पर एक वीडियो शोेयर किया था जिसको सभी ने सराहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details