लंदन: वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ी आपस में बात कर ये फैसला लेंगे कि वो इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद हो रहे विरोध प्रदर्शन और ब्लैक लाइव मैटर आंदोलन के समर्थन में खड़े होंगे या नहीं.
फ्लॉयड मुद्दे पर समर्थन को लेकर होल्डर ने कहा, ये टीम का फैसला होगा - Black lives matter
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरन सैमी और क्रिस गेल दोनों ने फ्लॉयड की मौत को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर अपना सर्मथन जाहिर किया था और क्रिकेट जगत से भी साथ देने की बात कही थी.
jason holder
हालांकि वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरन सैमी और क्रिस गेल दोनों ने फ्लॉयड की मौत को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर अपना सर्मथन जाहिर किया था और क्रिकेट जगत से भी साथ देने की बात कही थी.
बता दें कि इससे पहले आईसीसाी ने फ्लॉयड मुद्दे पर अपना रूख साफ करते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम की विविधता पर एक वीडियो शोेयर किया था जिसको सभी ने सराहा था.