दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टेस्ट में जेसन होल्डर, ODI में शाई होप ने जीता विंडीज प्लेयर ऑफ द इयर अवॉर्ड - क्रिकेट वेस्टइंडीज

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने हर फॉर्मेट में अलग-अलग खिलाड़ियों को प्लेयर ऑफ द इयर का अवॉर्ड दिया है. उन्होंने ट्वीट कर बताया है कि उन्होंने जेसन होल्डर को टेस्ट प्लेयर ऑफ द इयर तो वहीं शाई होप वनडे प्लेयर ऑफ द इयर बने हैं.

JASON HOLDER

By

Published : Aug 20, 2019, 9:18 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 3:06 PM IST

एंटिगा : वेस्टइंडीज टेस्ट और वनडे कप्तान जेसन होल्डर तो क्रिकेट वेस्टइंडीड ने टेस्ट प्लेयर ऑफ द इयर के अवॉर्ड से नवाजा है. होल्डर को साल भर टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के कारण ये पुरस्कार मिला है. साल 2018 में उन्होंने कुल 336 रन बनाए साथ ही विंडीज के लिए 33 विकेट भी लिए.

आपको बता दें कि विंडीज क्रिकेट के ऑफीशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है जिसमें टेस्ट प्लेयर ऑफ द इयर अवॉर्ड के अलावा वनडे प्लेयर ऑफ द इयर का अवॉर्ड शाई होप को मिला है. टी-20 प्लेयर ऑफ द इयर कीमो पॉल बने हैं. इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द इयर ओशेन थॉमस बने हैं.

साथ ही विंडीज क्रिकेट ने महिला क्रिकेटर्स को भी पुरस्कार से नवाजा है. उन्होंने टी-20 प्लेयर ऑफ द इयर डींड्रा डॉटिन को बनाया, वनडे प्लेयर ऑफ द इयर भी डींड्रा डॉटिन ही बनी हैं. कैरेबियन टी-20 प्लेयर ऑफ द इयर धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल बने हैं.

यह भी पढ़ें- बीसीसीआई जम्मू एवं कश्मीर क्रिकेट संघ की मदद को तैयार: इरफान

वेस्टइंडीज अंडर 19 प्लेयर ऑफ द इयर जोशुआ बिशप बने हैं. अंपायर ऑफ द इयर जोएल विलसन को बनाया है. साथ ही सबसे बड़ा अवॉर्ड वेस्टइंडीज प्लेयर ऑफ द इयर जेसन होल्डर और महिला वर्ग में डींड्रा डॉटिन बनी हैं.

बार्बडॉस की डींड्रा डॉटिन ने महिला वर्ग के लगबग सभी अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. वे विंडीज क्रिकेट टीम की दाएं हाथ की शानदार महिला बल्लेबाज हैं. 2010 वर्ल्ड टी-20 में वे पहली ऐसी महिला बल्लेबाज बनी थीं जिसने शतक जड़ा हो.

Last Updated : Sep 27, 2019, 3:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details