दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

BBL 10 : सिडनी सिक्सर्स लगातार दूसरी बार बनी चैंपियन, पर्थ हुई 29 रन से पराजित - Sydney Sixers news

पर्थ स्कॉर्चर्स को 29 रनों से हरा कर बीबीएल 10 का फाइनल मुकाबला सिडनी ने जीता है.

सिडनी सिक्सर्स
सिडनी सिक्सर्स

By

Published : Feb 6, 2021, 9:11 PM IST

सिडनी :बिग बैश लीग के 10वें सीजन को सिडनी सिक्सर्स की टीम ने जीत लिया है. सिडनी की टीम ने लगातार दूसरे साल ये खिताब अपने नाम किया है. बिग बैश लीग के फाइनल में सिडनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पर्थ स्कॉर्चर्स को 189 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 161 रन ही बना पाई और 29 रन से मैच हार गई.

पर्थ स्कॉर्चर्स

पहले बल्लेबाजी के लिए आई सिडनी सिक्सर्स ने फाइनल मैच में जेम्स विंस के कारण एक बार फिर से जोरदार शुरुआत की थी. ओपनर जोश फिलिप्स के 9 रन पर आऊट होने के बाद जेम्स ने एक छोर संभाला और विकेट के चारों ओर शॉट लगाए. विंस के 95 रन की पारी के बदौलत सिडनी की टीम इतने बड़े स्कोर तक पहुंच पाई. फाइनल मैच में सिडनी की तरफ से दूसरा कोई बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया.

सिडनी सिक्सर्स

यह भी पढ़ें- रावलपिंडी टेस्ट: 201 रनों पर सिमटी दक्षिण अफ्रीका की पारी, हसन अली ने लिए पांच विकेट

लक्ष्य का पीछा करने आई पर्थ की टीम की ओर सलामी बल्लेबाजों ने तेजी से रन बटोरे और टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. लेकिन सिडनी के गेंदबाज बर्ड ने दोनों ही बल्लेबाजों को आउट कर टीम को सफलता दिलाई. इसके बाद लगातार अंतराल पर पर्थ स्कॉचर्स टीम के विकेट गिरते गए और वह मैच में काफी पिछड़ गए. सिडनी सिक्सर्स के गेंदबाज बेन डवारिशिस ने 3 विकेट लिए और वहीं बर्ड, क्रिस्चयन और सीन एबॉट के नाम 2-2 विकेट आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details