सिडनी :बिग बैश लीग के 10वें सीजन को सिडनी सिक्सर्स की टीम ने जीत लिया है. सिडनी की टीम ने लगातार दूसरे साल ये खिताब अपने नाम किया है. बिग बैश लीग के फाइनल में सिडनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पर्थ स्कॉर्चर्स को 189 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 161 रन ही बना पाई और 29 रन से मैच हार गई.
पहले बल्लेबाजी के लिए आई सिडनी सिक्सर्स ने फाइनल मैच में जेम्स विंस के कारण एक बार फिर से जोरदार शुरुआत की थी. ओपनर जोश फिलिप्स के 9 रन पर आऊट होने के बाद जेम्स ने एक छोर संभाला और विकेट के चारों ओर शॉट लगाए. विंस के 95 रन की पारी के बदौलत सिडनी की टीम इतने बड़े स्कोर तक पहुंच पाई. फाइनल मैच में सिडनी की तरफ से दूसरा कोई बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया.