दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

तेज गेंदबाज पैटिंसन को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया निलंबित - ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन को सीए की आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाए जाने की वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें निलंबित कर दिया.

James Pattinson

By

Published : Nov 17, 2019, 2:45 PM IST

ब्रिसबेन : ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने रविवार को निलंबित कर दिया जिसके कारण वो गाबा में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे.

शेफील्ड शील्ड के मैच में किया उल्लंघन

एक वेबसाइट के अनुसार, विक्टोरिया के लिए खेल रहे पैटिंसन को क्विंसलैंड के खिलाफ शेफील्ड शील्ड के मैच में सीए की आचार संहिता के दूसरे स्तर का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया. पिछले 18 महीनों में उन्होंने तीसरी बार आचर संहिता का उल्लंघन किया था जिसके कारण उन पर एक मैच का प्रतिबंध लगा.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का ट्वीट

पैटिंसन ने मानी अपनी गलती

सीए ने एक बयान में कहा कि पैटिंसन ने अपनी गलती के लिए माफी मांग ली है. पैटिंसन ने कहा, "मैंने भावनाओं में बहकर गलती कर दी. मुझे समझ आ गया कि मैं गलत हूं और मैंने विपक्षी टीम एवं अम्पायर से माफी मांग ली. मैंने गलती की और उसका खामियाजा भुगतने के लिए भी तैयार हूं."

पृथ्वी शॉ ने अर्धशतक के साथ सैयद मुश्ताक अली में की शानदार वापसी

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच गुरुवार से खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details