दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नीशम ने मैक्सवेल को तोहफे में दी जर्सी, लिखा ऐसा मजाकिया संदेश! - Glenn Maxwell news

दोनों की तस्वीर काफी वायरल हो रही है जिसमें दोनों ने अपने हाथों में एक दूसरे की जर्सी थाम रखी है. नीशम ने अपनी जर्सी पर ऑटोग्राफ दिया और लिखा- 4, 6, 4, 4, 4, 6.

ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल और जिमी नीशम

By

Published : Mar 8, 2021, 11:47 AM IST

Updated : Mar 8, 2021, 12:09 PM IST

ऑकलैंड :न्यूजीलैंड में खेली गई पांच मैचों की टी-20 में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से मात दे दी. शुरू के लगातार दो मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दमदार वापसी की और अगले दो मैच जीत कर सीरीज को ड्रॉ कर दिया और आखिरी निर्णायक मुकाबला खेला.

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा मैच 64 रनों से जीता था और उससे पहले उन्होंने 50 रनों से तीसरा मैच जीता था. लेकिन वेस्टपैक स्टेडियम में खेले गए निर्णायक मैच में न्यूजीलैंड के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल कर ली.

पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 148 रन बनाए थे. मैथ्यू वेड ने 44 रन बनाए थे और कप्तान फिंच के खाते में 36 रन आए थे. न्यूजीलैंड के लिए ईश सोढ़ी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए थे. उन्होंने चार के स्पेल में 24 रन दिए थे. फिर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 16 ओवर के अंदर ही जीत गई.

ग्लेन मैक्सवेल और जिमी नीशम

ऑस्ट्रेलियाई स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल आखिरी टी-20 मैच अपनी टीम को जिताने में नाकामयाब रहे लेकिन कीवी गेंदबाद जेम्स नीशम ने इस बात का ख्याल रखा कि मेहमान टीम अपने चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान लेकर वापस जाए. नीशम अपने मजाकिया अंदाज के लिए मशहूर हैं. मैक्सवेल और नीशम ने एक दूसरे को अपनी जर्सी गिफ्ट कर दी. नीशम ने ग्लेन मैक्सवेल को जो जर्सी दी, उस पर उन्होंने एक खास संदेश लिख दिया जो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.

दोनों की तस्वीर काफी वायरल हो रही है जिसमें दोनों ने अपने हाथों में एक दूसरे की जर्सी थाम रखी है. नीशम ने अपनी जर्सी पर ऑटोग्राफ दिया और लिखा- 4, 6, 4, 4, 4, 6.

यह भी पढ़ें- आस्टिन अर्नस्ट ने जेनिफर कुपचो को हराकर जीती ड्राइव ऑन चैंपियनशिप

इस संदेश से नीशम का मतलब था कि पिछले हफ्ते मैक्सवेल ने उनके ओवर में 4, 6, 4, 4, 4, 6. रन बना दिए थे. नीशम ने एक ओवर में 28 रन दे दिए और पूरे मैच में बिना विकेट लिए उन्होंने 60 रन भेंट कर दिए थे.

Last Updated : Mar 8, 2021, 12:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details