लंदन : ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के हरफनमौला खिलाड़ी जेम्स फॉल्कनर अगले साल होने वाले टी20 ब्लास्ट में लंकाशायर के लिए खेलेंगे.
ये क्लब के साथ उनकी चौथी पारी होगी. फॉल्कनर 2015 में अंतिम बार अपने देश के लिए खेले थे और तब से वे टी20 ब्लास्ट में खेल रहे हैं. लंकाशायर के लिए फॉल्कनर ने 40 टी20 ब्लास्ट मैचों में 56 विकेट लिए हैं और 461 रन बनाए हैं.
T20 ब्लास्ट में लंकाशायर के लिए खेलेंगे जेम्स फॉल्कनर - JAMES FAULKNER PLAY FOR LANCASHIRE IN T20 BLAST
ऑलराउंडर जेम्स फॉल्कनर टी20 ब्लास्ट लंकाशायर के लिए खेलेंगे. फॉल्कनर आखिरी बार 2015 में ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए खेले थे.
![T20 ब्लास्ट में लंकाशायर के लिए खेलेंगे जेम्स फॉल्कनर NEW](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5299965-thumbnail-3x2-james.jpg)
NEW
ये भी पढ़े- 'बिग बी' ने की कप्तान कोहली की तारीफ, अपनी इस सुपरहिट फिल्म का लिखा डायलॉग
जेम्स फॉल्कनर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 69 वनडे खेले हैं जिसमें उन्होंने 1032 रन बनाए हैं साथ ही 96 विकेट भी चटकाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के लिए 90 सीमित ओवर मैच खेल चुके फॉल्कनर ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर 2015 में लंकाशायर को टी20 ब्लास्ट खिताब दिलाया था.