लंदन : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन चोट के कारण बुधवार से आयरलैंड के साथ यहां शुरू होने जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं.
लॉर्ड्स टेस्ट : आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से एंडरसन हुए बाहर, जानें वजह - इंग्लैंड क्रिकेट टीम
जेम्स एंडरसन चोटिल होने के कारण आयरलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट नहीं खेलेंगे. एंडरसन को पिंडली में चोट है, जिससे वे अब तक नहीं उबर पाए हैं.
JAMES
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एंडरसन को पिंडली में चोट है, जिससे वे अब तक नहीं उबर पाए हैं और अब उनका अब एशेज सीरीज के पहले मैच में भी खेलना तय नहीं लग रहा है. एंडरसन को काउंटी चैम्पियनशिप में लैंकाशायर के लिए खेलते हुए एक मैच के दौरान इस महीने की शुरुआत में चोट लगी थी.