दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एंडरसन ने टेस्ट में 30वीं बार हासिल किया 5 या उससे ज्यादा विकेट - श्रीलंका बनाम इंग्लैंड

इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट करियर में 30वीं बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने की उपलब्धि हासिल कर ली है.

James Anderson
James Anderson

By

Published : Jan 23, 2021, 6:21 PM IST

गॉल: अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन श्रीलंका के साथ गॉल में जारी दूसरे टेस्ट मैच से पहले करियर में 29 बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लेकर ग्लैन मैक्ग्रा के साथ संयुक्त रूप से छठे नंबर पर थे.

उन्होंने श्रीलंका के साथ दूसरे टेस्ट में श्रीलंका की पहली पारी के दौरान निरोशन डिकवेला को आउट करके टेस्ट में 30वीं बार पांच विकेट अपने नाम किया. इसके बाद उन्होंने सुरंगा लकमल को आउट करके पारी में अपना छठा विकेट पूरा किया.

पहले दिन श्रीलंका के जो चार विकेट थे, उनमें से एंडरसन ने तीन विकेट अपने नाम किए थे. एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान पर है. उन्होंने अब तक 606 विकेट चटकाए हैं. वो टेस्ट इतिहास के सबसे सफल तेज गेंदबाज हैं.

ये भी पढ़ें- Exclusive: टेस्ट डेब्यू ऑस्ट्रेलिया दौरे का मेरे लिए सबसे खास लम्हा है - नवदीप सैनी

38 वषीॅय एंडरसन को एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंचने के लिए और 14 विकेट चाहिए और इसके बाद वो पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले से आगे निकल जाएंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details