दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड के कोच सिल्वरवुड ने की जेम्स एंडरसन की तारीफ, कहा- वे सभी के लिए प्रेरणास्रोत - क्रिस सिल्वरवुड news

इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा, "हम सभी जेम्स एंडरसन के रिकॉर्ड से अवगत है और उम्मीद है कि वह इसे हासिल करने में सफल रहेगा. यह देखना शानदार होगा."

Silverwood
Silverwood

By

Published : Aug 25, 2020, 12:26 PM IST

साउथैम्पटन:इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा कि 600 विकेट की दहलीज पर खड़े अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन अन्य गेंदबाजों की लगातार मदद करते रहते हैं और सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं.

इस 38 वर्षीय गेंदबाज ने इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन तक अपने विकेटों की संख्या 599 पर पहुंचा दी थी. अंतिम दिन एक विकेट हासिल करने पर वह 600 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज तथा कुल चौथे गेंदबाज बन जाएंगे.

जेम्स एंडरसन

उनसे पहले मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न और अनिल कुंबले ही इस मुकाम पर पहुंचे हैं लेकिन ये तीनों स्पिनर हैं. सिल्वरवुड ने कहा, "हम सभी जिम्मी के रिकॉर्ड से अवगत है और उम्मीद है कि वह इसे हासिल करने में सफल रहेगा. यह देखना शानदार होगा. वह सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं. 600 टेस्ट विकेट लाजवाब."

जेम्स एंडरसन

उन्होंने कहा, "उसने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की और उसका यहां तक पहुंचना शानदार है. वह अन्य गेंदबाजों की लगातार मदद करते रहते हैं. इससे अच्छी बात क्या हो सकती है कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक गेंदबाज हमारी टीम में है और अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहा है."

जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड

एंडरसन चौथे दिन ही 600 विकेट तक पहुंच जाते अगर विकेटकीपर जोस बटलर ने आसान कैच नहीं छोड़ा होता. सिल्वरवुड ने कहा, "एक गेंदबाज के लिए यह निराशाजनक होता लेकिन आप यही कर सकते हैं कि वह काम करो जो आपके लिए जरूरी है. जिम्मी ने भी यही किया और उन्हें इसका इनाम भी मिला. (कैच छूटने के मामले में) जिम्मी ने बहुत अच्छा व्यवहार किया. कोई भी कैच नहीं छोड़ना चाहता लेकिन यह निराशाजनक होता है."

वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली श्रृंखला में स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले सातवें गेंदबाज बने थे.

सिल्वरवुड ने कहा, "यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. हमारे पास 500 से अधिक विकेट लेने वाले दो गेंदबाज हैं और जिम्मी का 600 विकेट के करीब पहुंचना शानदार है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details