हैदराबाद :न हाईफाइव, न गले मिलना, न सर टकराना अब केवल कोहनी मिलाना और मुस्कुराना- कुछ ऐसा ही दृश्य आने वाले दिनों में क्रिकेट के मैदानों पर देखने को मिलेगा. इंग्लैंड क्रिकेट टीम अभ्यास के लिए बुधवार को मैदान पर उतरी थी. टीम बेन स्टोक्स और टीम जोस बटलर के बीच मैच हुआ. अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन भी मैदान पर वापस इंजरी के बाद वापस आ चुके हैं. उनको अभ्यास मैच के दौरान अपने साथी खिलाड़ियों के साथ कोहली मिलाई.
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से तीन महीनों के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होने जा रही है. इंग्लैंड क्रिकेट द्वारा शेयर किए गए वीडियो में एंडरसन ने जो डनली (48) को आउट करने के बाद विकेटकीपर बेन फोक्स के साथ कोहली मिला कर विकेट का जश्न मनाया.