दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अब इस तरह से क्रिकेट में विकेट का जश्न मनाएंगे खिलाड़ी! - James Anderson latest news

इंग्लैंड क्रिकेट ने अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे नए तरीके से विकेट का जश्न मना रहे थे.

James Anderson
James Anderson

By

Published : Jul 2, 2020, 1:48 PM IST

हैदराबाद :न हाईफाइव, न गले मिलना, न सर टकराना अब केवल कोहनी मिलाना और मुस्कुराना- कुछ ऐसा ही दृश्य आने वाले दिनों में क्रिकेट के मैदानों पर देखने को मिलेगा. इंग्लैंड क्रिकेट टीम अभ्यास के लिए बुधवार को मैदान पर उतरी थी. टीम बेन स्टोक्स और टीम जोस बटलर के बीच मैच हुआ. अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन भी मैदान पर वापस इंजरी के बाद वापस आ चुके हैं. उनको अभ्यास मैच के दौरान अपने साथी खिलाड़ियों के साथ कोहली मिलाई.

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से तीन महीनों के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होने जा रही है. इंग्लैंड क्रिकेट द्वारा शेयर किए गए वीडियो में एंडरसन ने जो डनली (48) को आउट करने के बाद विकेटकीपर बेन फोक्स के साथ कोहली मिला कर विकेट का जश्न मनाया.

टीम स्टोक्स के लिए खेले एंडरसन ने अभ्यास मैच में 18 ओवर गेंदबाजी की और 49 रन देकर दो विकेट लिए. इतना ही नहीं एंडरसन को हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते हुए भी देखा गया.

यह भी पढ़ें- क्रिकेट वेस्टइंडीज ने किया कोच फिल सिमंस का समर्थन, कहा- उनके पद को कोई खतरा नहीं

टीम बटलर ने पहला दिन 287 रन पर पांच विकेट खोकर खत्म किया. उनके लिए जेम्स ब्रेसी और डैन लॉरेंस ने बेहतरीन अर्धशतक जड़े थे. आपको बता दें कि आठ जुलाई को साउथंप्टन में बेन स्टोक्स के नेतृत्व में टीम इंग्लैंड टेस्ट मैच खेलने उतरेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details