दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

साउथ अफ्रीका के खिलाफ जेम्स एंडरसन कर सकते हैं मैदान पर वापसी - SA VS ENG

इंग्लैंड के महानिदेशक एश्ले जाइल्स ने कहा है कि इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर वापसी कर सकते हैं.

ANDERSON

By

Published : Nov 16, 2019, 9:49 PM IST

लंदन : इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में टीम में वापसी कर सकते हैं.

ये तेज गेंदबाज एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच से पिंडली में चोट के कारण बाहर है.

सीरीज के पहले टेस्ट मैच में पहली पारी में सिर्फ चार ओवर फेंकने के बाद एंडरसन ने मैदान छोड़ दिया था और वे फिर पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे.

37 साल का ये खिलाड़ी पोचफेस्ट्रॉम में अभ्यास शिविर में हिस्सा लेगा और अगर ठीक स्थिति रहते हैं तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली चार मैचों की सीरीज के पहले मैच में हिस्सा लेंगे.

एश्ले जाइल्स

ये भी पढ़े- सर्जरी के बाद मैदान पर उतरने की कर रहे तैयारी, जिम में बहाया हार्दिक ने पसीना तो बुमराह ने किया ट्रोल

इंग्लैंड के महानिदेशक एश्ले जाइल्स ने कहा, "जिम्मी (एंडरसन) पोचफेस्ट्रॉम जा रहे हैं. हमें उम्मीद है कि वे मैच खेलेंगे. हमें लगता है कि वे ट्रैक पर हैं, जो अच्छी बात है. मेडिकल टीम खुश है."

जाइल्स ने कहा, "दक्षिण अफ्रीका में हम जिन पिचों पर खेलेंगे वो किस तरह की होंगी ये देखना दिलचस्प होगा. मुझे लगता है उन पर घास होगी और वे गेंदबाजों की प्रतिस्पर्धा चाहेंगे. ये रोचक सीरीज होगी."

एंडरसन इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने अपने देश के लिए 149 टेस्ट खेले हैं और 575 विकेट लिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details