दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

150 टेस्ट खेलने वाले पहले तेज गेंदबाज बने जेम्स एंडरसन - JAMES ANDERSON 150 TEST

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज जेम्स एंडरसन 150 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने अपना 150वां टेस्ट साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला.

JAMES ANDERSON
JAMES ANDERSON

By

Published : Dec 26, 2019, 4:35 PM IST

सेंचुरियन : इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन 150 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं. एंडरसन ने यहां सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर गुरुवार से मेजबान दक्षिण अफ्रीका के साथ शुरू हुए पहले टेस्ट में ये उपलब्धि हासिल की.

एंडरसन ने अपना अंतिम टेस्ट एशेज सीरीज में खेला था, लेकिन इसके बाद वो चोटिल हो गए थे. वह लंबे समय बाद टेस्ट में लौटे हैं. चोट के बाद क्रिकेट में लौटे एंडरसन ने मैच की पहली गेंद पर ही डीन एल्गर को आउट कर दिया.

जेम्स एंडरसन
उनके टीम साथी स्टुअर्ट ब्रॉड दूसरे ऐसे तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं. ब्रॉड ने अब तक 135 टेस्ट मैच खेले हैं. वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज कर्टनी वाल्श इस मामले में 132 टेस्ट मैचों के साथ तीसरे नंबर पर हैं.37 साल के एंडरसन इस मुकाम को छूने वाले नौवें अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस, भारत के सचिन तेंदुलकर, आस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ जैसे खिलाड़ी इस सूची में पहले ही जगह बना चुके हैं.

यह भी पढ़ें- ये देखकर अच्छा लगता है कि असम से कई मुक्केबाज आ रहे हैं : जमुना बोरो

एंडरसन ने 20 साल की उम्र में टेस्ट पदार्पण किया था. उनका कहना है कि वे 2021 की एशेज सीरीज तक खेलना जारी रखना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details