सेंचुरियन : इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन 150 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं. एंडरसन ने यहां सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर गुरुवार से मेजबान दक्षिण अफ्रीका के साथ शुरू हुए पहले टेस्ट में ये उपलब्धि हासिल की.
एंडरसन ने अपना अंतिम टेस्ट एशेज सीरीज में खेला था, लेकिन इसके बाद वो चोटिल हो गए थे. वह लंबे समय बाद टेस्ट में लौटे हैं. चोट के बाद क्रिकेट में लौटे एंडरसन ने मैच की पहली गेंद पर ही डीन एल्गर को आउट कर दिया.
150 टेस्ट खेलने वाले पहले तेज गेंदबाज बने जेम्स एंडरसन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज जेम्स एंडरसन 150 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने अपना 150वां टेस्ट साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला.
JAMES ANDERSON
यह भी पढ़ें- ये देखकर अच्छा लगता है कि असम से कई मुक्केबाज आ रहे हैं : जमुना बोरो
एंडरसन ने 20 साल की उम्र में टेस्ट पदार्पण किया था. उनका कहना है कि वे 2021 की एशेज सीरीज तक खेलना जारी रखना चाहते हैं.