मैनचेस्टर : स्टुअर्ट ब्रॉड को जहां वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की टीम में नहीं चुना गया वहीं एंडरसन को दूसरे टेस्ट से बाहर रखा गया है. कप्तान जो रूट ने इस सप्ताह के शुरू में संकेत दिये थे कि एंडरसन और ब्रॉड के एक साथ खेलने के दिन अब लद चुके हैं. इन दोनों ने एक साथ 116 टेस्ट मैच खेले हैं और इन मैचों में 883 विकेट लिए हैं.
जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड उन्हें साथ में खेलने का मौका देना होगा
कॉर्क ने एक स्पोर्ट्स चैनल के कार्यक्रम में कहा, ''ब्रॉड और एंडरसन भी कर्टली एंब्रोस और कर्टनी वाल्श तथा वकार यूनिस और वसीम अकरम जैसे हैं. हमें उन्हें साथ में खेलने का मौका देना होगा.'' उन्होंने कहा, ''एक सीनियर गेंदबाज होने के नाते आप जानते हैं कि टेस्ट मैच में सफल होने के लिए आपको क्या करना होगा.
एंडरसन हमारा सर्वश्रेष्ठ स्विंग गेंदबाज है, आप उसे क्यों नहीं खिला रहे हो. उसे मौका नहीं मिला. उसने हाल में खास क्रिकेट नहीं खेली है. वो अपने करियर के अवसान पर है और अधिक विकेट लेना चाहता है. एंडरसन को इस मैच में शत प्रतिशत खेलना चाहिए था.
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी कैरेबियाई गेंदबाजों पर दबाव बनाया
इससे पहले दूसरे टेस्ट मैच में सलामी बल्लेबाज डोम सिबले और बेन स्टोक्स के बीच चौथे विकेट की अटूट शतकीय साझेदारी की मदद से इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरूवार को तीन विकेट पर 207 रन बना लिए. पहला टेस्ट हार चुकी मेजबान टीम ने तीन विकेट 81 रन पर गंवाने के बाद शानदार वापसी करके कैरेबियाई गेंदबाजों पर दबाव बनाया. सिबले 253 गेंद में 86 रन बनाकर खेल रहे हैं जिसमें महज चार चौके शामिल हैं. वहीं स्टोक्स ने 159 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 59 रन बना लिए हैं.