तिरुवनंतपुरम : कर्नाटक के ऑलराउंडर गौतम फिलहाल अस्वस्थ्य हैं और वो बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. इस मैच के लिए स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाया गया है.
गिल का ध्यान बेहतर प्रदर्शन करने पर
गिल प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं लेकिन वो अब तक भारतीय टीम में जगह नहीं बना सके हैं. अब जबकि वो यहां अनाधिकारिक टेस्ट मैच खेलेंगे, तो उनका ध्यान अच्छे प्रदर्शन के जरिए चयनकर्ताओं को आकर्षित करना होगा.
केएस भरत भी टीम में मौजूद
भारतीय टीम को दो चार दिवसीय टेस्ट मैच खेलने हैं. दूसरे मैच में बंगाल के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा टीम के कप्तान होंगे. आंध्र के विकेटकीपर केएस भरत को भी इस टीम में शामिल किया गया है. वो ऋषभ पंत के साथ-साथ साहा पर दबाव बनाने की कोशिश करेंगे.
दूसरा टेस्ट मैच 17 सितम्बर से मैसुरू में खेला जाएगा और इस मैच मं बंगाल के नवनियुक्त कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखना चाहेंगे. ईश्वरन ने दिलीप ट्रॉफी फाइनल मैच में शतक लगाया था.
दक्षिण अफ्रीकी टीम की कमान एडन मार्कराम के हाथों में है. इस टीम में कुछ खिलाड़ी ही ऐसे हैं, जिनके पास इंटरनेशनल अनुभव है. पेसर लुंगी नगीदी सीनियर टेस्ट टीम के सदस्य हैं और वो इस मैच से अनुभव हासिल करने का प्रयास करेंगे.
टीमें :
भारत :शुभमन गिल (कप्तान), रितुराज गायकवाड, अनमोलप्रीत सिंह, रिकी भुई, अंकित बवाने, केएस भरत, जलज सक्सेना, शाहबाज नदीम, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे और विजय शंकर
दक्षिण अफ्रीका : एडेन मार्कराम (कप्तान), थेउनिस दे ब्रून, जाबायार हाम्जा, लुंगी नदीगी, जॉर्ज लिंडे, पीटर मालन, एडी मूर, सेनुरान मुथुस्वामी, मार्को जेनसन, डेन पीट, वियान मुल्डर, हेनरिक क्लासान, लुथो सिपाम्ला, खाया जोंडो