पूर्वी लंदन : भारतीय अंडर-19 टीम ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे वनडे में 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. पहले मैच में भारत ने अफ्रीका को 9 विकेट से हराया था. दूसरे मैच में मुंबई के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने पहले अपने गेंदबाजी से चार विकेट झटके. उसके बाद उन्होंने 89 रनों की नाबाद पारी खेली.
भारत ने पहले की गेंदबाजी
भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान प्रियम गर्ग ने दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ये फैसला सही साबित हुआ. दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम सिर्फ 29.5 ओवर में 119 रन बनाकर सिमट गई. मेजबान टीम एक समय 71/2 पर थी लेकिन दो रन के अंदर तीन विकेट खोने से वो 73/5 पर पहुंच गए.
भारत की खराब शुरुआत
यशस्वी जयसवाल ने 3.5 ओवर में 13 रन देकर चार विकेट लिए. आकाश सिंह, अंकोलेकर और रवि विश्नोई ने 2-2 विकेट झटके. जेम्स बर्ड ने 25 और लौव ने 24 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. 26 रन के अंदर ही टीम ने दो विकेट गंवा दिए थे.
पीटर सिडल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, इस महान खिलाड़ी को बनाया था अपना पहला शिकार
भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान प्रियम गर्ग बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद आए रावत भी सिर्फ 2 रन बना सके. यशस्वी जयसवाल ने 56 गेंद में 14 चौके और 3 छक्के की मदद से 89 रन बनाए. वहीं ध्रुव ने 26 रन बनाए. इस सीरीज का तीसरा मैच सोमवार को खेला जाएगा.
संक्षिप्त स्कोर: भारत अंडर -19 (यशस्वी जायसवाल 89 *, ध्रुव जोरेल 26; मेरिक ब्रेट 1/20) ने दक्षिण अफ्रीका अंडर -19 (जोनाथन बर्ड 25, एंड्रयू लौव 24; यशस्वी जायसवाल 4/13) को आठ विकेट से हराया.