दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चोटिल फजल की जगह जाफर बने विदर्भ टीम के कार्यकारी कप्तान - viajy hazare trophy news

हाथ में चोट के कारण नियमित कप्तान फैज फजल की जगह अनुभवी बल्लेबाज वसीम जाफर को विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है.

zafar

By

Published : Sep 16, 2019, 11:00 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 7:28 PM IST

नई दिल्ली :अनुभवी बल्लेबाज वसीम जाफर को विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन के लिए विदर्भ क्रिकेट टीम का कार्यकारी कप्तान नियुक्त किया गया है. इसका कारण ये है कि नियमित कप्तान फैज फजल के हाथ में चोट लगी है.

ऐसा माना जा रहा है कि फजल चोट से उबरकर टूनार्मेंट के बीच में ही टीम में वापसी करेंगे और कप्तानी भी करेंगे. विदर्भ क्रिकेट संघ ने टूनार्मेंट के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में सीनियर टेस्ट गेंदबाज उमेश यादव को भी जगह दी है.

अपनी प्ररणादायी कप्तानी में विदर्भ को लगातार दो बार रणजी चैम्पियन बनाने वाले फजल को दिलीप ट्राफी के दौरान चोट लगी थी.

वीसीए अध्यक्ष आनंद जायसवाल ने कहा, "फजल का इलाज चल रहा है. हालांकि वे अभी टीम में शामिल होने के लिए फिट नहीं हैं, लिहाजा हमने वसीम जाफर को अपना कार्यकारी कप्तान नियुक्त किया है."

फैज फजल

विजय हजारे ट्राफी के लिए विदर्भ को इलीट ग्रुप बी में रखा गया है. इस ग्रुप में दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, ओडिशा, बड़ौदा, महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश की टीमें हैं.

विदर्भ की टीम टूनार्मेंट में अपना पहला मैच 24 सितम्बर को दिल्ली के खिलाफ खेलेगी.

विदर्भ टीम :

वसीम जाफर (कप्तान), आरए संजय, अथर्व ताएदे, गणेश सतीश, रुषभ राठौर, अपूर्व वानखेड़े, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षय वाडकर, अक्षय वाखारे, अक्षय कारनेवार, आदित्य सरवटे, उमेश यादव, यश ठाकुर, दर्शन नालकांडे और श्रीकांत वाघ.

Last Updated : Sep 30, 2019, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details