दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करना चाहता हूं : जडेजा - AUS vs IND

तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद जडेजा ने कहा, "मुझे लगता है कि अगर मैं बल्लेबाजी क्रम में ऊपर खेलूंगा तो, मैं ज्यादा जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करूंगा. इससे आपको पैर जमाने का समय मिलता है. एक बार जब मैं जम गया तो मैं अपनी लय में बल्लेबाजी कर सकता हूं."

jadeja wants to play up in the order
jadeja wants to play up in the order

By

Published : Jan 8, 2021, 9:02 PM IST

सिडनी:रविंद्र जडेजा ने शुक्रवार को कहा कि वो बल्लेबाजी क्रम में ऊपर खेलना चाहते हैं क्योंकि इससे उन्हें विकेट पर पैर जमाने का समय मिलता है और वो पारी बना सकते हैं. जडेजा ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नंबर-7 पर आते हुए 57 रनों की पारी खेली थी और कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ 121 रनों की साझेदारी निभाई.

ये भी पढ़े:टर्न नहीं मिला तो योजना गेंदों की रफ्तार में बदलाव करने और 'एंगल्स' में गेंदबाजी करने की थी: जडेजा

तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद जडेजा ने कहा, "मुझे लगता है कि अगर मैं बल्लेबाजी क्रम में ऊपर खेलूंगा तो, मैं ज्यादा जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करूंगा. इससे आपको पैर जमाने का समय मिलता है. एक बार जब मैं जम गया तो मैं अपनी लय में बल्लेबाजी कर सकता हूं."

जडेजा ने कहा, "अगर मैं ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों के साथ बल्लेबाजी करूंगा तो मुझे आत्मविश्वास मिलेगा क्योंकि मैं बल्लेबाज से बात कर सकूंगा कि मुझे क्या करना है और क्या नहीं. इसलिए मैं जितनी ऊपरी बल्लेबाजी करूंगा यह मेरे लिए अच्छा होगा और मुझे अपनी पारी बनाने में मदद मिलेगी."

जडेजा ने कहा कि वह अपने आप को ऑलराउंडर मानते हैं.

ये भी पढ़े:स्मिथ का रन आउट मेरे विकेटों से भी अहम : जडेजा

उन्होंने कहा, "सभी प्रारूप में मेरा काम बल्ले और गेंद दोनों से बल्लेबाजी करना है. यही मुझे बताया गया है. मैंने जब से भारत के लिए खेलना शुरू किया है मेरा काम यही रहा है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details