दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020: जडेजा ने समर्थन के लिए फैन्स का आभार जताया - IPL 2020

केकेआर के खिलाफ 11 गेंद में नाबाद 31 रन बनाने के बाद ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपने फैन्स को शानदार समर्थन के लिए शुक्रिया कहा.

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा

By

Published : Oct 31, 2020, 12:59 PM IST

दुबई: चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने आईपीएल-13 के दौरान टीम का समर्थन करने के लिए फैन्स के प्रति अपना आभार जताया है. चेन्नई की टीम गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिली शानदार जीत के बादवजूद आईपीएल इतिहास में पहली बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने से चूक गईं.

कोलकाता ने नीतीश राणा (87 रन, 61 गेंद, 10 चौके, 4 चौके) की बेहतरीन पारी के बूते 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 172 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया, लेकिन चेन्नई ने ऋतुराज (72 रन, 53 गेंद, 6 चौके, 2 छक्के) की शानदार पारी और अंत में जडेजा (नाबाद 31 रन, 11 गेंद 2 चौके, 3 छक्के) के दम पर ये लक्ष्य आखिरी गेंद पर हासिल कर मैच अपने नाम किया.

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा

जडेजा ने ट्विटर पर कहा, "ये फैन्स के लिए था. शानदार समर्थन के लिए आप सबका शुक्रिया."

जडेजा ने सैम कुरैन के साथ साझेदारी को लेकर कहा, "मैं नेट्स में गेंद को अच्छे से हिट कर रहा था और यही सोच रहा था कि मैच में भी ऐसे ही हिट करूंगा. मैं और कुरैन गेंदबाजों के बारे मरें बात कर रहे थे, लेकिन अंतिम 12 गेंदों पर आप ज्यादा सोचते नहीं हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details