दुबई : आईसीसी ने कोविड-19 महामारी के कारण वर्चुअल समारोह का आयोजन किया. इसमें कैलिस के अलावा लंबे समय तक उनके साथी रहे शॉन पोलाक और भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने भी हिस्सा लिया. वहीं वसीम अकरम, ग्रैम स्मिथ और एलिसा हिली ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की. इस कार्यक्रम की मेजबानी ऐलन विलकिंस ने की.
कैलिस अपने देश के चौथे और अब्बास पाकिस्तान के छठे खिलाड़ी हैं जो आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए हैं. वहीं लिसा 27वीं आस्ट्रेलियाई और नौवीं महिला खिलाड़ी हैं जिन्हें इसमें जगह मिली है, इसमें पांच ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी शामिल हैं.
क्रिकेट में बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक जैक कैलिस ने दक्षिण अफ्रीका की तरफ से 1995 से लेकर 2014 तक 166 टेस्ट, 328 वनडे और 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले.
ये 44 वर्षीय खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका की तरफ से टेस्ट (13,289 रन) और वन डे (11,579 रन) में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने इसके अलावा तेज गेंदबाज के रूप में टेस्ट में 292 और वनडे में 273 विकेट हासिल किए. आईसीसी हॉल ऑफ फेम में 2009 में शामिल होने वाले गावस्कर ने कहा, ''वो एक विशाल व्यक्तित्व है. यह शब्द उन पर अच्छी तरह से जंचता है. वो आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने के सच्चे हकदार थे.''