दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बीमारी के चलते जैक लीच हुए अस्पताल में भर्ती - जैक लीच

इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज जैक लीच को पेट की बीमारी के कारण इंग्लैंड मेडिकल स्टाफ ने अस्पताल में भर्ती कराया है.

LEACH
LEACH

By

Published : Nov 30, 2019, 7:36 PM IST

हेमिल्टन :इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच को पेट में गैस की समस्या के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लीच न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम हिस्सा थे और लेकिन उन्हें अंतिम एकादश से बाहर रखा गया था.

लीच हालांकि शनिवार को खेल के पहले सत्र के आखिर में बीमार हो गए थे.

जैक लीच

इंग्लैंड के मेडिकल स्टाफ ने लीच को अस्पताल ले जाने का फैसला किया और उम्मीद है कि वे रात भर वहीं रहेंगे.

ये भी पढ़े- क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में आयरलैंड की कप्तानी करेंगे एंड्रयू बालर्बिनी

तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने लीच की हालत के बारे में कहा, "ये काफी चिंताजनक खबर है, लेकिन हमें उनकी देखभाल के लिए अच्छा मेडिकल स्टाफ मिला है."

लीच ने पिछले सप्ताह बे ओवल में पहले टेस्ट में इंग्लैंड की पारी की हार में 153 रन देकर दो विकेट लिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details