हैदराबाद: कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी सिद्देश लाड का ऐसा कहना है कि वह नेट्स में भी वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल को गेंदबाजी नहीं करना चाहते. आईपीएल ऑक्शन से पहले केकेआर ने लाड को गत-विजेता मुंबई इंडियंस के साथ ट्रेड किया था. आईपीएल का आयोजन इस बार कोविड-19 के चलते यूएई में हो रहा है और टूर्मामेंट का पहला मुकाबला 19 सितंबर को खेला जाएगा.
सिद्देश लाड ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा कि वह नेट्स पर रसेल को गेंदबाजी करने के बजाए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का सामना करना ज्यादा पसंद करेंगे.
लाड ने कहा, "मुझे कभी न कभी रसेल को नेट्स में गेंदबाजी करनी पड़ेगी. मैंने घरेलू मैचों में और नेट्स में बुमराह का सामना किया है."
उन्होंने कहा, "इसलिए मैं जानता हूं कि क्या हो सकता है. रसेल को मैंने देखा है कि वह कितने घातक हैं. मैंने कभी उन्हें गेंदबाजी नहीं की है. इसलिए चीजों को लेकर अनिश्चित्ताओं के कारण मैं कहना चाहता हूं कि मैं रसेल को गेंदबाजी नहीं करना चाहता."