हैमिल्टन : भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 348 रनों का लक्ष्य रखा था. कीवी टीम ने टेलर के नाबाद 109 रनों के दम पर यह मैच चार विकेट से अपने नाम किया. उन्होंने लाथम के साथ चौथे विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी की. न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने कहा कि लाथम ने उनके ऊपर से दबाव कम कर दिया जिससे वो अपना खेल खेलने में सफल हुए.
टेलर को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार
टेलर को उनकी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. मैच के बाद टेलर ने कहा, "इस लक्ष्य को हासिल करना अच्छा रहा. हम उन्हें 350 के अंदर रोकने में सफल रहे, इससे हमें मौका मिला. हमारे दाएं-बाएं हाथ के बल्लेबाजों के संयोजन से भी हमें मौका मिला और हमे छोटी बाउंड्रीज को निशाना बनाया."
लाथम के लेकर टेलर ने कहा, "लाथम ने मेरे ऊपर से दबाव हटा दिया. मैंने अपनी टीम के खिलाड़ियों से कहा था कि हैमिल्टन मेरे लिए अपने बिस्तर पर सोने के जैसा है. साउदी ने कहा था कि तुम अपना बिस्तर अपने साथ ले जा सकते हो. मैच खत्म कर अच्छा लग रहा है."