दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'हैरानी नहीं होगी अगर नेक गार्ड पहनना अनिवार्य हो जाएगा' - जस्टिन लैंगर

ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर को लगता है कि अगर आने वाले समय में हेलमेट पर 'नेक गार्ड' पहनना अनिवार्य हो जाए तो उनको हैरानी नहीं होगी.

justin

By

Published : Aug 18, 2019, 10:19 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 11:01 AM IST

लंदन : ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर का कहना है कि उन्हें कोई हैरानी नहीं होगी अगर भविष्य में हेलमेट पर 'नेक गार्ड' पहनना अनिवार्य हो जाएगा. स्टार बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में दूसरे एशेज टेस्ट में गर्दन पर एक बाउंसर लगने के बाद गिर गए थे.

स्मिथ दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन 80 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की बाउंसर उनकी गर्दन के पीछे लग गयी. ये गेंद 148.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी गयी थी. वे थोड़ी देर के लिए जमीन पर गिर गये और फिर बल्लेबाजी के लिये खुद को तैयार करने के लिए समय लिया.

मैच के दौरान स्मिथ को लगी चोट

स्मिथ इसके बाद तीन पारियों में तीसरे शतक से चूक गये लेकिन उन्होंने 92 रन की पारी खेली. उन्होंने गेंद से छेड़छाड़ के प्रतिबंध के बाद वापसी में एजबेस्टन में ऑस्ट्रेलिया की 251 रन की जीत में 144 और 142 का स्कोर बनाया था.

सिडनी में 2014 के घरेलू शेफील्ड शील्ड मैच में बाउंसर लगने से फिलिप ह्यूज की मौत हो गयी थी. इसके बाद सुरक्षा के लिये शुरू हुए 'नेक गार्ड' लगाना शुरू किया गया. हालांकि स्मिथ बिना 'नेक गार्ड' का हेलमेट पहने हुए थे.

यह भी पढ़े- दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम में चोटिल विकेटकीपर की जगह लेंगे क्लासन

लैंगर ने कहा, 'आप कभी भी अपने खिलाड़ियों को इस तरह हिट होते हुए नहीं देखना चाहते हो, इसमें कोई शक नहीं है. इस तरह का झटका, हालांकि याद रहेगा.'

ये पूछने पर कि खिलाड़ियों के लिये क्या 'नेक गार्ड' को अनिवार्य बना देना चाहिए तो उन्होंने कहा, 'मैंने आज तक महसूस नहीं किया था कि इसे अनिवार्य बना देना चाहिए. इस समय खिलाड़ियों के पास विकल्प है और मुझे हैरानी नहीं होगी कि भविष्य में इसे अनिवार्य बना दिया जाएगा.

Last Updated : Sep 27, 2019, 11:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details