कार्डिफ :बांग्लादेश के कोच स्टीव रोड्स का मानना है कि टीम विश्व कप के लिए पूरी तरह से तैयार है और अंडरडॉग के तमगे के साथ खुश हैं.
बांग्लादेश की हालांकि विश्व कप की तैयारियां सही से शुरू हो नहीं पाईं क्योंकि उसका पाकिस्तान के साथ पहला अभ्यास मैच रविवार को पानी के कारण धुल गया. वो अपने दूसरे अभ्यास मैच में मंगलवार को भारत से भिड़ेगी.
'हम विपक्षी टीम का सम्मान करते हैं लेकिन हम उनसे डरते नहीं हैं' - विश्व कप
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कोच स्टीव रोड्स का मानना है कि बांग्लादेश टीम को अंडरडॉग्स कहा जाता है जिससे वे खुश हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वे विपक्षी टीम का सम्मान करते हैं लेकिन उनसे डरते नहीं हैं.
!['हम विपक्षी टीम का सम्मान करते हैं लेकिन हम उनसे डरते नहीं हैं'](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3396998-995-3396998-1558957000386.jpg)
bangladesh
यह भी पढ़ें- इन 5 क्रिकेट फैंस को मिलेगा ग्लोबल स्पोटर्स फैन अवॉर्ड
कोच ने कहा, "क्योंकि अगर हम लगातार बड़ी टीमों को हैरान करते रहे तो हर कोई इस बारे में बात करेगा कि बांग्लादेश की टीम क्या कर रही है. वो ऐसा कैसे कर सकते हैं, वो इस तरह की चीजें किस तरह से कर सकते हैं? हमें दबाव को अच्छे से झेलना होगा."