दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'अच्छा है कि अब मानसिक स्वास्थ्य पर बात हो रही है'

खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य पर हो रही चर्चा को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने एक अच्छा और जरुरी कदम बताया है.

Smith

By

Published : Nov 19, 2019, 4:47 PM IST

ब्रिस्बेन: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा कि उन्हें खुशी है कि अब क्रिकेटरों के मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा होने लगी है क्योंकि व्यस्त कार्यक्रम के चलते ये समस्या बड़ी हो गई है.

स्टार हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल और नए खिलाड़ी निक मैडिन्सन तथा विल पुकोवस्की ने मानसिक मसलों से निपटने के लिए क्रिकेट से ब्रेक ले लिया है.

स्मिथ ने कहा,"आजकल कार्यक्रम काफी व्यस्त है."

स्टीव स्मिथ

उन्होंने कहा,"इतने लंबे समय तक लगातार अच्छा खेल पाना मुश्किल है, खासकर तेज गेंदबाजों के लिए. अच्छी बात है कि अब इस मसले पर बात होने लगी है और हम खिलाड़ियों को शारीरिक और मानसिक रूप से तरोताजा रखने पर जोर दे रहे हैं."

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी इससे पहले यही बात कही थी.

स्मिथ ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अब अपनी सोने की आदतों और तनाव के बारे में टीम प्रबंधन को बताने लगे हैं जिससे उनके स्वास्थ्य को बेहतर समझने में मदद मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details