दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रोशनी में बल्लेबाजी करना चुनौती : रहाणे - ईडन गार्डन्स स्टेडियम

भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि दिन-रात टेस्ट मैच में बल्लेबाजों के लिए रोशनी में बल्लेबाजी करना चुनौतीपूर्ण है. भारत इस समय यहां के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में अपना पहला दिन-रात प्रारूप का टेस्ट मैच खेल रहा है. भारत इस मैच में बांग्लादेश को मात देने में चार विकेट से दूर लग रही है.

Ajinkya Rahane

By

Published : Nov 23, 2019, 11:21 PM IST

कोलकाता : बांग्लादेश ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे दिन-रात टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार का अंत अपनी दूसरी पारी में छह विकेटों के नुकसान पर 152 रनों के साथ किया.

विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे


भारत ने बनाई 241 रनों की बढ़त


मेहमान टीम अभी भी भारत से 89 रन पीछे है. बांग्लादेश पहली पारी में 106 रनों पर ढेर हो गई थी. भारत ने अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 347 रनों पर घोषित कर 241 रनों की बढ़त ले ली.

बल्लेबाज के लिए चुनौतीपूर्ण है

मैच के दूसरे दिन शनिवार का खेल खत्म होने के बाद रहाणे ने कहा, "ये ऐतिहासिक टेस्ट मैच है और इसका हिस्सा बनना अच्छा है. एक बल्लेबाज के तौर पर मुझे लगता है कि पहले और दूसरे सत्र में बल्लेबाजी करना आसान है, लेकिन रोशनी में बल्लेबाजी करना, देर से स्विंग ले रही गेंदों के सामने खेलना, बल्लेबाज के लिए चुनौतीपूर्ण है."

आईसीसी का ट्वीट

डे-नाइट टेस्ट : दूसरे दिन स्टम्प्स तक बांग्लादेश ने बनाए 6 विकेट पर 152 रन, भारत जीत से 4 विकेट दूर

उन्होंने कहा, "सांझ का समय हमेशा चुनौती वाला होता है. पहले सत्र में गेंद अच्छे से बल्ले पर आती है और इसमें कोई ज्यादा मूवमेंट नहीं होता. बाद में ओस आने के कारण रणनीति में बदलाव होता है. इससे पार पाने के लिए आपको पहले सत्र में सकारात्मक क्रिकेट खेलनी होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details