दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

यदि खिलाड़ी पुराने वेतन पर बने रहते हैं तो यह गलत होगा : स्टुअर्ट ब्रॉड - स्टुअर्ट ब्रॉड

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा, "ईसीबी में संभवत: 60 कर्मचारियों को नौकरी गंवानी पड़ेगी, ऐसे में अगर खिलाड़ी पुराने वेतन पर बने रहते हैं तो यह गलत होगा."

Stuart Broad
Stuart Broad

By

Published : Oct 4, 2020, 6:21 PM IST

लंदन: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा कि जब कोविड-19 महामारी के कारण खेल वित्तीय संकट से जूझ रहा है तब उनके देश के क्रिकेटरों को वेतन में कटौती के लिए तैयार रहना चाहिए और उनका वर्तमान वेतन पर ही बने रहना गलत होगा.

इंग्लैंड ने पिछले सप्ताह जॉनी बेयरस्टॉ और मार्क वुड का टेस्ट अनुबंध समाप्त कर दिया था. अगले कुछ वर्षों में उसके सभी खिलाड़ियों के वेतन में कटौती किया जाना तय है.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण 100 मिलियन पौंड के शुरुआती नुकसान का अनुमान लगाया है. ऐसे में अनुबंध राशि कम कर दी गई है.

ब्रॉड ने कहा, ''मेरा मानना है कि वेतन में कटौती शत प्रतिशत होगी. खिलाड़ी स्थिति से अच्छी तरह से अवगत हैं. ईसीबी में संभवत: 60 कर्मचारियों को नौकरी गंवानी पड़ेगी, ऐसे में अगर खिलाड़ी पुराने वेतन पर बने रहते हैं तो यह गलत होगा."

स्टुअर्ट ब्रॉड

उन्होंने कहा, ''खिलाड़ी ऐसी स्थिति के लिए तैयार हैं. मुझे नहीं लगता कि कोई खिलाड़ी वेतन में कटौती की शिकायत करेगा क्योंकि दुनिया भर में ऐसा हो रहा है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details