दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पांड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध रहते हैं तो भारत को मदद मिलेगी : चैपल - It will help India if Pandya is available

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 2018 से टेस्ट मैच नहीं खेला हैं और वो हाल में पीठ की चोट से उबरे हैं. ये मध्यम गति का गेंदबाज भारत की सीमित ओवरों की टीम का अहम हिस्सा है.

Ian Chappell
Ian Chappell

By

Published : Jun 7, 2020, 1:15 PM IST

Updated : Jun 7, 2020, 1:27 PM IST

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल का मानना है कि भारत साल के आखिर में जब उनके देश का दौरा करेगा तो उसे हार्दिक पांड्या को टीम में रखना चाहिए क्योंकि ये ऑलराउंडर मेजबान देश की मजबूत बल्लेबाजी के कारण पेश होने वाली चुनौती का सामना करने में अहम साबित हो सकता है.

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या

वो सीमित ओवरों की क्रिकेट में अपने महत्व को समझते हैं

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल के आखिर में चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. चैपल ने एक क्रिकेट वेबसाइट में अपने कॉलम में लिखा, ''अगर हार्दिक पांड्या उपलब्ध रहता है तो इससे मदद मिलेगी. वो उस समय दबाव बनाने के लिए भारत को अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प मुहैया कराएगा. जब मुख्य तेज गेंदबाजों को विश्राम की जरूरत होगी.'' पांड्या ने हाल में कहा कि पीठ की चोट के कारण वो अपने लिए टेस्ट क्रिकेट की चुनौती को समझते हैं. उनकी पीठ का पिछले साल आपरेशन किया गया था. पांड्या ने कहा था कि वो सीमित ओवरों की क्रिकेट में अपने महत्व को समझते हैं.

चैपल ने कहा, ''उनके पास सिडनी में होने वाले मैच से पहले शुरुआती तीन टेस्ट मैचों में अपने ओवरों की संख्या धीरे धीरे बढ़ाने का मौका होगा. सिडनी में वो तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभा सकता है ताकि दूसरे स्पिनर को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सके.''

विराट कोहली और टिम पेन

उन्होंने कहा, ''पांड्या को बल्लेबाजी क्रम में सातवें नंबर पर रखने का मतलब होगा कि ऋषभ पंत को विकेटकीपिंग के साथ साथ छठे नंबर पर बल्लेबाजी करनी होगी.'' चैपल का मानना है कि भारतीय चयनकर्ताओं को स्पिन विभाग में रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव में से किसी एक का चयन करने के लिए काफी माथापच्ची करनी होगी. उन्होंने कहा, ''भारतीय चयनकर्ताओं को स्पिनर का चयन करने लिए काफी माथापच्ची करनी होगी. आर अश्विन का रिकार्ड शानदार है लेकिन ऑस्ट्रेलिया में नहीं.''

स्मिथ और वॉर्नर पर कम निर्भर है

चैपल ने कहा, ''रवींद्र जडेजा आलराउंडर है और गेंदबाजी में सुधार से उसका दावा मजबूत बन गया है जबकि कुलदीप यादव ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर कारगर साबित हो सकता है. ये मुश्किल फैसला होगा.'' पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, ''भारत की सबसे बड़ी चुनौती ऑस्ट्रेलिया की मजबूत बल्लेबाजी से पार पाना होगा. स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के अलावा मार्नस लाबुशेन तीसरे नंबर पर मजबूती से उबरे हैं जिससे बल्लेबाजी अधिक मजबूत हुई है. ऑस्ट्रेलिया अब सफलता के लिए स्मिथ और वॉर्नर पर कम निर्भर है.''

हार्दिक पांड्या

चैपल ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के पास मजबूत गेंदबाजी आक्रमण है. उन्होंने कहा, ''तेज गेंदबाजी में पैट कमिन्स, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और जेम्स पैटिनसन हैं जबकि स्पिन विभाग में नाथन लियोन का चयन करना आसान है.'' चैपल ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया का मजबूत आक्रमण खतरनाक विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा को बांध कर रखने में सक्षम हैं. पुजारा ने पिछली बार भारत की 2-1 से जीत में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने कहा, ''ऑस्ट्रेलिया का मजबूत आक्रमण विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा की मौजूदगी के बावजूद भारत को बड़ा स्कोर करने से रोक सकता है.

Last Updated : Jun 7, 2020, 1:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details