कोलकाता:इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक एथर्टन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी टेस्ट सीरीज को लेकर उत्साहित हैं. एथर्टन देखना चाहते हैं कि इस बार टीम इंडिया के तेज गेंदबाज स्टीव स्मिथ जैसे बल्लेबाज के लिए क्या रणनीति बनाते हैं.
भारत जब 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गया था तो स्मिथ और डेविड वॉर्नर एक साल का प्रतिबंध झेल रहे थे. भारत ने यह सीरीज 2-1 से जीतकर पहली बार ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सीरीज अपने नाम की थी.
एथर्टन ने कहा, "मैं यह देखने के लिए बेहद उत्सुक रहूंगा कि भारत उनके (स्मिथ) लिए कैसी रणनीति बनाता है. उनकी बल्लेबाजी का अलग तरीका है. वह अपरंपरागत हैं लेकिन मैं उनकी बल्लेबाजी देखने का आनंद लेता हूं."
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि खेल तब बेहतर बन जाता है, जब उसे कुछ ऐसे लोग खेल रहे हों, जिनके खेलने का तरीका पूरी तरह से भिन्न हो."
एथर्टन ने हालांकि कहा कि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा जैसे अच्छे तेज गेंदबाजों की उपस्थिति में मुकाबला बराबरी का बन गया है.
उन्होंने कहा, "भारतीय क्रिकेट प्रशंसक जिस वजह से उम्मीद करेंगे वह उसका मजबूत गेंदबाजी आक्रमण है. अच्छे तेज गेंदबाजी आक्रमण के बिना ऑस्ट्रेलिया में जीत दर्ज करना बेहद मुश्किल है."