पोचेस्त्रा (साउथ अफ्रीका) : भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान प्रियम गर्ग ने भारत के बांग्लादेश से तीन विकेट से फाइनल हारने के बाद कहा है कि वो बस उनका दिन नहीं था. आपको बता दें कि पहले बल्लेबाजी कर भारत ने 177 रन बनाए थे. बांग्लादेश को रवि बिश्नोई की मदद से भारत ने एक समय पर 102/6 के स्कोर पर ला खड़ा कर दिया था.
U19 WC : फाइनल हारने के बाद कप्तान प्रियम गर्ग ने कहा- ये हमारा दिन नहीं था - under 19 world cup
प्रियम गर्ग ने बांग्लादेश से फाइनल मैच हारने के बाद कहा है कि वो भारतीय टीम का दिन नहीं था.
![U19 WC : फाइनल हारने के बाद कप्तान प्रियम गर्ग ने कहा- ये हमारा दिन नहीं था Priyam Garg](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6019280-thumbnail-3x2-jpg.jpg)
Priyam Garg
यह भी पढ़ें- U19 WC: फाइनल में जीत के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने जोश में खोया होश, भारतीय खिलाड़ियों से की धक्का-मुक्की
गर्ग ने गेंदबाजों की तारीफ में कहा,"हमारे गेंदबाजों ने और उनके बल्लेबाजों ने अच्छा खेला. अपने गेंदबाजों से खुश हूं. साउथ अफ्रीका में खेलना अच्छा अनुभव था."
Last Updated : Feb 29, 2020, 8:16 PM IST