दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टीम के लिए योगदान देना बहुत बड़ी बात : वॉर्नर

वॉर्नर ने रविवार को श्रीलंका के साथ खेले गए पहले टी-20 मैच में 56 गेंदों पर नाबाद 100 रन की पारी खेली और टी-20 में अपना पहला शतक लगाया. उन्होंने इस दौरान 10 चौके और चार छक्के लगाए. ये शतक वॉर्नर के लिए खास बन गया है क्योंकि आज उनका 33वां जन्मदिन है.

david warner

By

Published : Oct 27, 2019, 9:25 PM IST

एडिलेड : श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 के पहले मैच में वॉर्नर ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक लगाया. क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक लगाने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजबने डेविड वॉर्नर का मानना है कि उनके लिए ये एक बड़ी उपलब्धि है लेकिन इससे भी बड़ी बात टीम की जीत में योगदान है.

ये एक बड़ी उपलब्धि

वॉर्नर के दमदार शतक के दम पर आस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 134 रनों से करारी से शिकस्त दी. ऑस्ट्रेलिया की टी-20 क्रिकेट में ये सबसे बड़ी जीत है जबकि श्रीलंका की ये सबसे बड़ी हार है.

आईसीसी का ट्वीट

अपने जन्मदिन पर डेविड वॉर्नर ने जड़ा अपने T20I करियर का पहला शतक

वॉर्नर ने मैच के बाद कहा, "टीम में अपना योगदान देने और उसे शानदार स्थिति में पहुंचाने का बहुत ज्यादा मतलब है. ये एक बड़ी उपलब्धि थी लेकिन बोर्ड पर शानदार स्कोर लगाना अच्छा था क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में बड़े लक्ष्य का पीछा करना हमेशा से मुश्किल होता है."

ऑस्ट्रेलिया हमेशा अच्छा सपोर्ट मिलता है

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 233 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में श्रीलंकाई टीम नौ विकेट खोकर सिर्फ 99 रन ही बना सकी. उन्होंने कहा, "आप ये भूल जाते हैं कि कार्यक्रम वास्तव में कितना व्यस्त है. ऑस्ट्रेलिया में आपको हमेशा अच्छा सपोर्ट मिलता है. लोग आते हैं और मैच देखते हैं, इससे हम रोमांचित होते हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details