दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL फाइनल में नहीं पहुंच पाना शर्मनाक, लेकिन प्रदर्शन पर गर्व: केन विलियमसन - Delhi capitals

विलियमसन के 67 रन के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स ने दूसरे क्वालीफायर में हैदराबाद को 17 रन से हराकर आईपीएल फाइनल में जगह बनाई.

it is embarrising to not get a chance to play in IPL final but we had a good season says kane williamson
it is embarrising to not get a chance to play in IPL final but we had a good season says kane williamson

By

Published : Nov 9, 2020, 1:07 PM IST

दुबई:सनराइजर्स हैदराबाद के शीर्ष बल्लेबाज केन विलियमसन का कहना है कि आईपीएल फाइनल में नहीं पहुंच पाना 'शर्मनाक' रहा लेकिन टूर्नामेंट के शुरुआती चरण में खराब प्रदर्शन के बाद प्लेआफ में पहुंची उनकी टीम इस वापसी पर गर्व कर सकती है.

विलियमसन के 67 रन के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स ने दूसरे क्वालीफायर में हैदराबाद को 17 रन से हराकर आईपीएल फाइनल में जगह बनाई.

विलियमसन ने मैच के बाद प्रेस कान्फ्रेंस में कहा, "दिल्ली की टीम बहुत अच्छी है. वो अपनी लय हासिल करने की कोशिश में थी और इस मैच में वो ऐसा करने में कामयाब रहे."

केन विलियम्सन और भुवनेश्वर

उन्होंने कहा, "लक्ष्य का पीछा करते हुए जोखिम लेना जरूरी था. हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी लेकिन बीच में हम साझेदारी बनाने में कामयाब रहे. आईपीएल फाइनल नहीं खेल पाना शर्मनाक है. लेकिन हमारी टीम पिछले तीन हफ्ते के अपने प्रदर्शन पर गर्व कर सकती है."

उन्होंने कहा, "हमने शुरुआत में कई करीबी मुकाबले गंवाए. हर टीम इतनी मजबूत है कि गलती की कोई गुंजाइश नहीं रहती. हमें अपनी लय पाने में समय लगा."

उन्होंने कहा, "ये अच्छा सीजन रहा. युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा तालमेल था. युवाओं को कई मौके मिले जो उनके और टीम के भविष्य के लिए अच्छे हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details