लखनऊ :भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने गुरूवार को कहा कि लक्ष्य का पीछा करते हुए पारी का आंकलन करना आसान हो जाता है.
भारतीय टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. दूसरे मैच में मंधाना के नाबाद 80 रन की मदद से भारत ने नौ विकेट से जीत दर्ज की.
मंधाना ने तीसरे मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "जब भी मैं बल्लेबाजी के लिए उतरती हूं तो मेरा एक ही लक्ष्य होता है और वह है मैच जीतना. यही मैं लगातार सोचती रहती हूं."
उन्होंने कहा, "जब हमारे सामने लक्ष्य होता है तो आंकलन करना आसान हो जाता है. ऐसा नहीं है कि मुझे पहले या बाद में बल्लेबाजी करना पसंद है."
उन्होंने कहा, "मैं हर हालात में बल्लेबाजी करना पसंद करती हूं. हम बाद में बल्लेबाजी करें या पहले, लक्ष्य भारत की जीत ही होता है."