दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कीवी खिलाड़ी भी हुए धोनी की काबिलियत के कायल, कहा- मैं धोनी को देखकर सीख रहा हूं - कीवी गेंदबाज

न्यू जीलैंड के गेंदबाज ईश सोढी ने कहा है कि टी20 मैच की रफ्तार को कम करके मैच के हालात पर काबू पाने की महेंद्र सिंह धोनी की काबिलियत के वो कायल हैं. उनका मानना है कि धोनी की क्रिकेट की समझ इतनी उम्दा है कि वो इसे कंट्रोल करने का माद्दा रखते हैं.

कीवी खिलाड़ी

By

Published : Apr 17, 2019, 9:04 AM IST

हैदराबाद:राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर ईश सोढी का मानना है कि टी20 मैच की रफ्तार को कम करके मैच के हालात पर काबू पाने की महेंद्र सिंह धोनी की काबिलियत से सभी को सीखना चाहिए.

सोढी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा,"हर किसी को अपनी भूमिका के बारे में स्पष्ट रहना चाहिए. खेल की गति कम करने की कला मैं धोनी को देखकर सीख रहा हूं और इसके लिए मैं उनका कायल हूं. उन्हें पता होता है कि कब क्या करना है और वो अपने लक्ष्य में कामयाब रहते हैं."

गेंदबाज ईश सोढी

कीवी गेंदबाज ने कहा कि इस तरह से सारे मैच भले ही नहीं जीते जा सकते लेकिन इससे कड़ी चुनौती देने में मदद मिलती है. उन्होंने कहा, इससे मुकाबले करीबी होंगे और लगातार अच्छे प्रदर्शन में मदद मिलेगी."

गौरतलब है कि तीनों प्रारूपों में 123 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने के बावजूद सोढी खुद को अनुभवहीन मानते हैं.

लेग स्पिनर ईश सोढी
उन्होंने कहा,"मैं 26 साल का हूं और काफी क्रिकेट खेला है लेकिन अभी भी मुझ में अनुभव की कमी है. मैं अपने खेल में लगातार सुधार कर रहा हूं. मैं लंबे समय तक राजस्थान रॉयल्स और न्यूजीलैंड के लिए अच्छा खेलना चाहता हूं. मेरा लक्ष्य कल या परसों का नहीं बल्कि लंबे समय के लिए है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details