दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जानिए रोहित शर्मा ने अपना 100वां टी-20 मैच खेलने के बाद क्या कहा - रोहित शर्मा

पाकिस्तान के शोएब मलिक के बाद अपने करियर में 100वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले रोहित शर्मा दुनिया के दूसरे खिलाड़ी और इकलौते भारतीय हैं.

रोहित शर्मा

By

Published : Nov 8, 2019, 9:53 AM IST

Updated : Nov 8, 2019, 11:08 AM IST

राजकोट: बांग्लादेश और भारत के बीच सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेला जा रहा तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच इस सीरीज में भारत की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा के करियर का 100वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच है. रोहित इस आंकड़े को छूने वाले इकलौते भारतीय और दुनिया के दूसरे खिलाड़ी हैं.

उनसे पहले पाकिस्तान के शोएब मलिक इस आंकड़े तक पहुंच चुके हैं. मलिक ने अपने करियर में 111 अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच खेले हैं.

रोहित शर्मा

मैचों का सैकड़ा छूने पर रोहित ने बीसीसीआई डॉट टीवी से कहा,"पहली बात तो मैंने ये कभी नहीं सोचा था कि मैं इतने मैच खेलूंगा. मुझे अतीत से लेकर अभी तक जो मौके मिल रहे हैं, उसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं. पदार्पण से लेकर अभी तक ये सफर काफी लंबा रहा है. इस दौरान मैंने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. मैं अब अपने खेल को समझ चुका हूं. मैं इस समय जहां खड़ा हूं उससे काफी खुश हूं."

रोहित ने माना कि वो टी-20 खेलने का लुत्फ उठाते हैं. रोहित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सबसे सफल कप्तानों में गिने जाते हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को चार बार लीग का खिताब दिलाया है.

Last Updated : Nov 8, 2019, 11:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details