नई दिल्ली:वेस्टइंडीज टेस्ट टीम कप्तान क्रैग ब्रेथवेट ने कहा है कि वेस्टइंडीज टीम की जिम्मेदारी संभालना उनके लिए काफी गर्व की बात है. बता दें कि, हाल ही में ब्रैथवेट को स्टार ऑलराउंडर जेसन होल्डर के स्थान पर वेस्टइंडीज का नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है.
ब्रैथवेट ने कहा है कि उनके लिए होल्डर से कप्तानी लेना उनके लिए सम्मान की बात है. होल्डर 2015 में टीम के टेस्ट कप्तान बने थे और उन्होंने 37 टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी की है.
ब्रैथवेट ने कहा, "मैं भगवान को इस अवसर के लिए धन्यवाद देता हूं. मेरा मानना है कि पिछले पांच वर्षो में होल्डर ने टेस्ट में काफी अच्छा नेतृत्व किया, इसलिए उनसे कप्तानी लेना मेरे लिए सम्मान की बात है. कप्तान बनकर खुश हूं और आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार हूं."
उनकी कप्तानी में हाल ही में विंडीज ने बांग्लादेश को 2-0 से हराया था जिसमें काइल मायेर्स और रखीम रॉर्नवाल जैसे खिलाड़ियों ने काफी उम्दा प्रदर्शन किया था.