दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कनकशन के बाद डेब्यू करने वाले विल पुकोवस्की ने कहा- ये रोलर कोस्टर की तरह था - Sydney test

मैच के बाद विल पुकोवस्की ने कहा कि चोट से लेकर डेब्यू तक का उनका सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा लेकिन वो खुश हैं कि उनको देश के लिए खेलने का मौका मिला.

"It has been a bit of whirlwind; but awesome to be here" Pucovski after scoring 62 in his debut
"It has been a bit of whirlwind; but awesome to be here" Pucovski after scoring 62 in his debut

By

Published : Jan 7, 2021, 5:00 PM IST

सिडनी:विल पुकोवस्कीने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना पदार्पण करने और गुरुवार को सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला के तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन अर्धशतक (62 रन) बनाते हुए चुनौतियों का सामना किया.

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में दिन का खेल समाप्त होने के बाद 2 विकेट पर 166 रन बनाए.

ये भी पढ़े:विलपुकोवस्कीकी पारी से प्रभावित हुए रिकी पोंटिंग, डेब्यू मैच में लगाया अर्धशतक

मैच के बाद विल पुकोवस्की ने कहा, "जैसा कि आपने कहा, ये एक रोलर-कोस्टर की तरह हो गया था, लगभग एक महीने पहले मुझे चोट लगी और फिर मैं कई अलग-अलग डॉक्टरों से मिला, ऐसा लगता है, जैसे कि थोड़ा स्पष्टता हासिल करने की कोशिश कर रहा था. लेकिन, हां, सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए हम इसमें कामयाब रहे और जाहिर तौर पर खुद को चयन के लिए उपलब्ध रखा और फिर मैं चयन के लिए भाग्यशाली भी रहा. लेकिन हां, ये भयानक था."

ये भी पढ़े:पुकोवस्की को शॉर्ट गेंद करने की योजना थी : मोहम्मद सिराज

भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच सिडनी में चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है. जहां पहले दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट खेकर 166 रन बनाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details