दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हम टूर्नामेंट में जिस स्थिति में हैं, वो देखकर बुरा लगता है : महेंद्र सिंह धोनी - महेंद्र धोनी

सुपर किंग्स को IPL में पहली बार 10 विकेट के अंतर से हार मिली है. इससे पहले 2008 में उन्हें वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के हाथों ही 9 विकेट से हार मिली थी.

It feels so bad to see where we are in the tournament says MS Dhoni
It feels so bad to see where we are in the tournament says MS Dhoni

By

Published : Oct 24, 2020, 6:44 AM IST

शारजाह: चेन्नई सुपर किंग्स को शुक्रवार को IPL13 में एक और हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई इंडियंस ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई को 10 विकेट से हरा दिया. टीम की इस हार से कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बेहद निराश हैं. चेन्नई की टीम सैम करन के 52 रनों के दम पर बमुश्किल 9 विकेट खोकर 114 रन बना सकी. मुंबई ने बिना विकेट खोकर हासिल कर लिया.

सुपर किंग्स को IPL में पहली बार 10 विकेट के अंतर से हार मिली है. इससे पहले 2008 में उसे वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के हाथों ही 9 विकेट से हार मिली थी.

महेंद्र सिंह धोनी

इस हार के बाद चेन्नई प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है. मैच के बाद धोनी ने कहा कि उनकी टीम इस सीजन में जिस स्थिति में है उसे देखकर वो काफी निराश हैं.

धोनी ने कहा, "जब आपको ये देखना पड़े कि चीजें कहां गलत हो रही हैं, इससे दुख पहुंचता है. खासकर इस साल, ये हमारा साल नहीं रहा है. आप चाहे 8 विकेट से हारो या 10 विकेट से, इससे फर्क नहीं पड़ता. लेकिन टूर्नामेंट में हम जहां हैं उसे देखकर दुख होता है."

कप्तान ने कहा, "शुरुआत में अंबाती रायडू चोटिल हो गए. बाकी के बल्लेबाज 200 फीसदी नहीं दे पाए और क्रिकेट में जब आप बुरे दौर से गुजर रहे हो तो आपको कुछ किस्मत की भी जरूरत होती है. हम जिस मैच में बल्लेबाजी करना चाहते थे उसमें हम टॉस नहीं जीते. ओस नहीं होती थी, जब हमने पहले बल्लेबाजी की तो ओस थी."

उन्होंने कहा, "100 कारण हो सकते हैं लेकिन अहम ये है कि आपको अपने आप से पूछना होता है क्या आप अपनी काबिलियत के हिसाब से खेले, चाहे स्थिति कैसी भी हो."

सुपर किंग्स 11 में से 8 मैच गंवाकर 8 टीमों की तालिका में 6 अंकों के साथ सबसे नीचे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details