दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आईपीएल की तरह आईएसएल भी बेहतरीन प्रतिभाओं को लेकर आया है : रोहित - आईएसएल

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने गुरुवार को कहा कि इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) ने भारतीय फुटबॉल में उसी तरह का योगदान दिया है जिस तरह का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने क्रिकेट में दिया.

India opener Rohit Sharma
India opener Rohit Sharma

By

Published : Dec 12, 2019, 10:24 PM IST

मुंबई : रोहित को गुरुवार को स्पेनिश लीग ला-लीगा ने भारत में अपना ब्रैंड एम्बेसडर नियुक्त किया. रोहित ने कहा कि दोनों लीग भारत में मौजूद बेहतरीन प्रतिभाओं को सामने लेकर आई हैं.

भारत की बेहतरीन प्रतिभा को बाहर ले कर आई

रोहित ने कहा, "आईपीएल ने जो काम भारतीय क्रिकेट में किया, आपको उसी तरह का श्रेय आईएसएल को देना होगा जो भारत की बेहतरीन प्रतिभा को बाहर ले कर आई है." उन्होंने कहा, "भारतीय फुटबाल ने बीते कुछ वर्षो में अच्छा विकास किया है. इंफ्रस्ट्रक्चर काफी बढ़ा है और आईएसएल ने युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच दिया है."

रोहित को गुरुवार को स्पेनिश लीग ला-लीगा ने भारत में अपना ब्रैंड एम्बेसडर नियुक्त किया

खिलाड़ियों पर विश्वास होना चाहिए

रोहित ने हालांकि माना कि विश्व स्तर तक पहुंचने में भारत को अभी समय लगेगा लेकिन सभी को खिलाड़ियों पर विश्वास होना चाहिए.

La Liga ने दी 'हिटमैन' को बड़ी जिम्मेदारी, रोहित को बनाया पहला भारतीय ब्रांड एंबेसडर

उन्होंने कहा, "हमें धैर्य रखने की जरूरत है क्योंकि यह लंबी प्रक्रिया है. हमें खिलाड़ियों में विश्वास रखना होगा. फुटबॉल आगे बढ़ रही है, ये एक प्रक्रिया है जिसमें समय लगेगा। हमारी भारतीय क्रिकेट टीम भी एक दिन में नंबर-1 टीम नहीं बनी, इसकी शुरुआत 1930 के दशक में हुई थी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details