हैदराबाद : भारत और बांगलादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट खेला जा रहा है. दोनों टीमें पहली बार पिंक बॉल से खेल रही हैं.
ऐसे में भारत के तेज गेंदबाज इंशात शर्मा पिंक बॉल से विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. इशांत ने इमरूल कायेस का विकेट लेकर ये कमाल किया है.
इमरूल कायेस को इंशात ने बांग्लादेश की पहली पारी के छठे ओवर में एलबीडब्ल्यू आउट कर ये खास उपलब्धि हासिल की.
इमरूल कायेस ने अपनी पारी में 15 गेंद खेलते हुए एक चौके की मदद से मात्र 4 रन बनाए.
इशांत ने ली भारत के लिए पहली पिंक विकेट, जानिए लाल और सफेद गेंद से किसने ली थी शुरूआती विकेट
कोलकाता में खेले जा रहे ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच में इंशात शर्मा ने भारत के लिए पिंक बॉल से पहला विकेट लिया है. इनके अलावा एकनाथ सोलकर ने सफेद गेंद और मोहम्मद निसार ने लाल गेंद से भारत के लिए पहला विकेट लिया था.
ISHANT
एकनाथ सोलकर ने सफेद गेंद से लिया था पहला विकेट