दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इशांत ने ली भारत के लिए पहली पिंक विकेट, जानिए लाल और सफेद गेंद से किसने ली थी शुरूआती विकेट - PINK BALL TEST

कोलकाता में खेले जा रहे ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच में इंशात शर्मा ने भारत के लिए पिंक बॉल से पहला विकेट लिया है. इनके अलावा एकनाथ सोलकर ने सफेद गेंद और मोहम्मद निसार ने लाल गेंद से भारत के लिए पहला विकेट लिया था.

ISHANT

By

Published : Nov 23, 2019, 1:05 PM IST

हैदराबाद : भारत और बांगलादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट खेला जा रहा है. दोनों टीमें पहली बार पिंक बॉल से खेल रही हैं.

ऐसे में भारत के तेज गेंदबाज इंशात शर्मा पिंक बॉल से विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. इशांत ने इमरूल कायेस का विकेट लेकर ये कमाल किया है.

इमरूल कायेस को इंशात ने बांग्लादेश की पहली पारी के छठे ओवर में एलबीडब्ल्यू आउट कर ये खास उपलब्धि हासिल की.

इमरूल कायेस ने अपनी पारी में 15 गेंद खेलते हुए एक चौके की मदद से मात्र 4 रन बनाए.

एकनाथ सोलकर ने सफेद गेंद से लिया था पहला विकेट

एकनाथ सोलकर
भारत के लिए 27 टेस्ट और 7 वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने वाले ऑलराउंडर एकनाथ सोलकर सफेद गेंद से पहला विकेट लेने वाले भारतीय क्रिकेट थे. उन्होंने अपने पूरे करियर में 4 विकेट हासिल किए. मोहम्मद निसार थे लाल गेंद से विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज
मोहम्मद निसार
वहीं लाल गेंद से भारतीय की और से पहला विकेट लेने वाले मोहम्मद निसार थे. पंजाब के होशियारपुर में जन्मे निसार तेज गेंदबाज थे जो स्वतंत्रता से पहले भारतीय क्रिकेट टीम और भारत तथा पाकिस्तान में घरेलू टीमों के लिए खेलते थे. मोहम्मद निसार ने भारत के लिए 6 टेस्ट मैचों में गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 25 विकेट अपने नाम किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details