जब फैन ने मांगे IPL मैच के टिकट्स तो मिसेज शर्मा को आया गुस्सा, कर दिया ऐसा रिप्लाई - ipl
हैदराबाद: 23 मार्च से आईपीएल शुरू होने वाला है और ऐसे में हर कोई अपनी अपनी फेवरेट टीम को समर्थन देने के लिए स्टेडियम में जा कर मैच देखने की चाह रखता है. जब टिकट्स के लिए क्रिकेट फैंस क्रिकेटर्स और उनके परिवार वालों को परेशान करने लगते हैं तो मुश्किलें खड़ी हो जाती हैं. ऐसा ही कुछ इंडियन क्रिकेट टीम के सीनियर गेंदबाज इशांत शर्मा की पत्नी प्रतिमा सिंह के साथ हुआ था.
ishant sharma
मालूम हो कि फैंस उनको सोशल मीडिया के जरिए मैसेज कर के आईपीएल की टिकेट्स की मांग कर रहे हैं. इस बात से परेशान हो कर प्रतिमा ने एक स्क्रीनशॉट शेयर कर किया है जिसमें एक फैन ने लिखा है कि मैच की टिकट मिल जाएगी क्या मैडम जी. तो इसी बात पर प्रतिमा ने रिप्लाई किया- मिल जाएगी पेटीएम पे.
साथ ही इस पोस्ट पर कैप्शन में लिखा- लोगों के लिए आईपीएल मजे की बात है, वो एक्साइटेड होते हैं. लेकिन क्रिकेटर्स और उनके परिवार के लिए आईपीएल बवाल है. लोग टिकट्स के लिए फोन करेंगे, टिकट्स मांगेग, टिकट्स-टिकट्स-टिकट्स.
आईपीएल का 12वां सीजन 23 मार्च से शुरू हो रहा है. आईपीएल के लिए केवल 1 महीना बचा है और अभी तब बीसीसीआई ने शेड्यूल भी नहीं जारी किया है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया नें टेस्ट में दमदार प्रदर्शन के बाद अब इशांत शर्मा दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने के लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं.
Last Updated : Feb 19, 2019, 4:34 PM IST