हैदराबाद : भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा आज 31 साल के हो गए हैं. 2 सितंबर 1988 के दिन दिल्ली में उनका जन्म हुआ था. 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू करने वाले इंशात का क्रिकेट करियर बहुत उतार-चढ़ाव वाला रहा है. अपने जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले उन्होंने एक उपलब्धि हासिल की. 157 विकेट के साथ वे अब एशिया के बाहर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. उन्होंने कपिल देव को पीछे छोड़ते हुए ये रिकॉर्ड अपने नाम किया.
6 फीट 5 इंच लंबे इशांत शर्मा भारतीय टीम के खिलाड़ियों के बीच लंबू के नाम से पहचाने जाते हैं. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कई धुरंधर बल्लेबाजों को परेशान किया है. आज वे टीम इंडिया के बेहतरीन टेस्ट गेंदबाजों में शामिल हैं.
दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. हालांकि इस मैच में उनको बस एक विकेट ही मिला था. उनको टेस्ट में पहचान उनके दूसरे टेस्ट मैच से मिली, जब पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने पांच विकेट लेकर अपनी काबिलियत दिखाई थी. वे आज भी अपनी तेज रफ्तार वाली गेंदों से बल्लेबाजों के पसीने छुड़ाते है. 92 टेस्ट मैच में इंशात शर्मा के नाम कुल 277 विकेट दर्ज हैं. वे 2011 में सबसे कम उम्र में 100 टेस्ट विकेट लेने पांचवें सबसे युवा गेंदबाज बने थे.
विंडीज के खिलाफ विकेट लेकर जश्न मनाते इशांत शर्मा उनके डेब्यू से जुड़ी एक दिलचस्प कहानी है. दिसंबर 2006 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई टीम इंडिया वहां टेस्ट सीरीज खेल रही थी और इस बीच 18 साल के इशांत को तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में शामिल करने की घोषणा की गई थी. लेकिन फिर बाद में ये खबर आई कि उन्हें वहां नहीं भेजा जा रहा है.इशांत शर्मा ने जून 2007 में वनडे में डेब्यू किया था. वे 2013 में वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले टीम इंडिया के पांचवें गेंदबाज बने. कुल खेले गए 80 वनडे मैचों में उनके नाम 115 विकेट दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें- अमेरिका ओपन: चोटिल होने के बावजूद भी सेरेना विलियम्स पहुंची क्वार्टरफाइनल में, पेत्रा मार्तिच को दी मात
इशांत सबसे ज्यादा चर्चा में अपने दूसरे इंटरनेशनल टूर पर आएं थे. 2008 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया के इस युवा तेज गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी के दम पर पर्थ में टेस्ट मैच जीताया थी. इस मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग का विकेट लेकर सबको चौंका दिया था. हाल ही में वेस्टइंडिज के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में उन्होंने अपना पहला अर्धशतक लगाया. ये उनके टेस्ट करियर का एकमात्र अर्धशतक है.