दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इशांत शर्मा की वाइफ ने उनके 100वें टेस्ट के बारे में किया खास पोस्ट, मेहनत और लगन को सराहा - इशांत शर्मा

इशांत के 100 टेस्ट खेलने पर पत्नी प्रतिमा को काफी खुशी हुई. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पति की मेहनत और लगन को सराहा.

Ishant Sharma and Pratima singh
Ishant Sharma and Pratima singh

By

Published : Feb 26, 2021, 12:55 PM IST

अहमदाबाद :भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की पत्नी प्रतिमा सिंह ने उनकी तारीफों के पुल बांधने में कोई कमी नहीं छोड़ी है. आपको बता दें कि मोटेरा में खेला गया इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट इशांत के टेस्ट करियर का 100वां मैच था.

खेल जगह में इशांत और प्रतिमा की जोड़ी काफी चर्चित है. वे हमेशा अपने फैंस और फॉलोअर्स के लिए कपल गोल्स सेट करते हैं. कुछ सालों की डेटिंग के बाद दोनों की शादी हुई थी, वे खुद भी खेल जगत से जुड़ी हैं. प्रतिमा एक बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2016 में इशांत से शादी की थी.

इशांत के 100 टेस्ट खेलने पर पत्नी प्रतिमा को काफी खुशी हुई. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पति की मेहनत और लगन को सराहा.

यह भी पढ़ें- शिखर धवन और उनकी दिल्ली टीम के खिलाड़ियों की 'पार्टी हो रही है', देखिए Video

प्रतिमा ने इशांत की और उनके साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन में लिखा- सभी उतार-चढ़ाव, खुशियों और गम की साइकल, जुनून और तनाव, कड़ी मेहनत और लगन, अनुशासन, पार्टियों में न जाना और सभी प्रैक्टिस सेशन में जाना, लंबा सपर तय करना. मैंने देखा है कि हर दूसरे मैच में आप बेहतर करने के प्रयास में रहे हैं. ये सब इसके लायक था प्रिय. एक खास के लिए 'द हंड्रेड्थ' उम्मीद है आप और मैच खेलेंगे, और विकेट लेंगे और भविष्य में और मैच जीतेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details