दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इशांत का छलका दर्द, बताया- आखिर क्यों वनडे टीम में नहीं मिल रहा मौका - चेतेश्वर पुजारा

इशांत शर्मा ने कहा कि वह वनडे टीम में इसलिए जगह नहीं बना रहे है क्योंकि भारतीय क्रिकेट में यह राय बन गई है कि वह टेस्ट मैचों के गेंदबाज है. इशात ने कहा, 'इमानदारी से कहूं तो ये कुछ ऐसा है जिससे खिलाड़ियों को जूझना पड़ रहा है लेकिन मुझे नहीं पता ऐसी राय कहां से बनती है'

ishant sharma

By

Published : Mar 17, 2019, 8:25 AM IST

नई दिल्ली: अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने कहा कि एकदिवसीय टीम में उनकी जगह इसलिए नहीं बन पा रही है क्योंकि भारतीय क्रिकेट में यह राय बन गई है कि वह टेस्ट मैचों के गेंदबाज है.

इशांत ने करियर में 80 एकदिवसीय मैच खेले है जिसमें आखिरी बार वह वनडे में तीन साल पहले दिखे थे. तीस साल के इस गेंदबाज ने अब तक 90 टेस्ट में देश का प्रतिनिधित्व किया है और उन्हें खुद को टेस्ट विशेषज्ञ पर देखा जाना पसंद नहीं.

इशांत ने मीडिया के सवालो के जवाब देते हुए कहा, "हां, मैं मानता हूं कि भारतीय क्रिकेट में ऐसे विचारों के कारण मैं सीमित ओवर की टीम में नहीं हूं. मुझे नहीं पता कि ऐसे विचार कहां से आते हैं."

इशांत शर्मा

लिस्ट ए क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा का औसत भी 50 से अधिक का है लेकन उन पर भी टेस्ट विशेषज्ञ का ठप्पा लगा है और इशांत खुद को सौराष्ट्र के इस बल्लेबाज से जोड़ कर देखते हैं.

दिल्ली के इस तेज गेंदबाज ने कहा, " इमानदारी से कहूं तो ये कुछ ऐसा है जिससे खिलाड़ियों को जूझना पड़ रहा है लेकिन मुझे नहीं पता ऐसी राय कहां से बनती है. इससे हम पर ठप्पा लग जाता है, 'यह टेस्ट गेंदबाज है', यह टी20 गेंदबाज है, लाल गेंद का गेंदबाज, सफेद गेंद का गेंदबाज और भी बहुत कुछ."

टेस्ट मैचों में 267 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने कहा कि अगर कोई लाल गेंद से अच्छी गेंदबाजी कर सकता है तो वह किसी भी प्रारूप में खेल सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details